Logo
Realme 13 Pro Series Launch Date: रियलमी ने अपनी 13 प्रो सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। लाइनअप के टॉप मॉडल में 5,200mAh बैटरी, OIS 50MP कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ मिलेगा। सीरीज की लॉन्च डेट भी लीक में सामने आ गई है।

Realme 13 Pro Series Launch Date: रियलमी इन दिनों अपनी आगामी रियलमी 13 प्रो सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। लाइनअप में दो मॉडल- रियलमी 13 प्रो और रियलमी 13 प्रो प्लस शामिल होने की संभावना है। ब्रांड ने सीरीज के लेटेस्ट जारी करके ग्राहकों को उत्साहित रखने का काम किया है। हालांकि, ब्रांड ने अभी आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है। लेकिन एक लीक में आगामी स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट सामने आई है।

Realme 13 Pro Series Launch Date Leak
GSMArena की एक रिपोर्ट में रियलमी 13 प्रो सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है। पोस्टर के आधार पर, Realme 13 Pro और 13 Pro+ को आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को 14:30 UTC+8 पर निर्धारित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा।

Realme 13 Pro Series
Realme 13 Pro Series Launch Date

Realme 13 Pro Series: कैमरा सेटअप
सामने आए पोस्टर से स्मार्टफोन के कुछ विवरण का भी पता चलता है। इमेज देखने से पता चलता है कि फोन तीन रियर कैमरा के साथ आएगा, जिसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी होगा। इसके साथ ही जिक्र किया गया है कि इसमें Ai फीचर्स के साथ अल्ट्रा क्लियर कैमरा होगा। हालांकि, इसमें कैमरे के क्षमताओं के बारे में पता नहीं चलता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है। रियर कैमरा सिस्टम में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-701 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः BSNL ने लॉन्च किया सालाना प्लान, रोजाना 2GB डेटा के साथ मिलेगा Unlimited वॉयस कॉल

Realme 13 Pro और Realme 13 Pro Plus दोनों मॉडल तीन कलर ऑप्शन- एमराल्ड ग्रीन (वेगन लेदर), मोनेट गोल्ड (ग्लास बैक), और मोनेट पर्पल (ग्लास बैक) में आएगा।

इसके अलावा, दोनों मॉडल को चार स्टोरेज ऑप्शन में आने की उम्मीद है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज, 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

डिस्प्ले
TENAA सर्टिफिकेशन से Realme 13 Pro+ के कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। फोन में FHD+ रेजोल्यूशन वाला 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 या 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसे 16GB तक की रैम और 1TB की शानदार स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।

कहा जा रहा है कि Realme 13 Pro+ में 5,050mAh की बैटरी (संभवतः लगभग 5,150mAh या 5,200mAh की सामान्य क्षमता प्रदान करती है) होगी। फोन संभवतः Android 14 पर आधारित Realme UI 5 पर काम करेगा।

ऑफिशियल लॉन्च डेट के साथ ही उम्मीद है कि Realme जल्द ही Realme 13 Pro सीरीज के दोनों स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा करेगा। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

5379487