realme 14 5G: रियलमी ने थाईलैंड में अपना नया स्मार्टफोन Realme 14 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन 6.67 इंच के 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर और 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट का पावरहाउस बनाता है। आइए इस फोन की कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
realme 14 5G: डिजाइन और कलर ऑप्शन
Realme 14 5G मैट स्पेस सिल्वर कलर में आता है, जिसमें मेकानिकल-इंस्पायर्ड डिजाइन दिया गया है। फोन का वजन 196 ग्राम और थिकनेस 7.97mm है, जो इसे काफी पतला और स्टाइलिश बनाता है।
realme 14 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 12GB रैम के साथ स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
कैमरे की बात करें तो realme 14 5G में LED फ्लैश लाइट के साथ डुअलर रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा है।
यह स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है, जिसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। अन्य खासियतों में पानी और धूल से बचाव के लिए IP69 रेटिंग है। इसके साथ ही इसमें गेमिंग के लिए 90fps BGMI सपोर्ट, Free Fire और MLBB के लिए ऑप्टिमाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
realme 14 5G: कीमत क्या है?
थाईलैंड में इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 11,999 Thai Baht (लगभग ₹30,400) है, जबकि 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 13,999 Thai Baht (लगभग ₹35,400) रखी गई है। अभी यह फोन थाईलैंड में सेल के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।