Realme 14 Pro Plus: रियलमी 18 दिसंबर को भारत में अपनी नई Realme 14x 5G सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। इसके साथ ही, कंपनी ने Realme 14 Pro सीरीज के स्मार्टफोन्स पर भी काम शुरू कर दिया है, जिसे चीन समेत कई बाजारों में जल्द पेश किया जा सकता है। हाल ही में Realme 14 Pro Series को 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है, जिससे इसके फास्ट चार्जिंग फीचर्स का खुलासा हुआ है।
Realme 14 Pro+ के फास्ट चार्जिंग फीचर्स
3C सर्टिफिकेशन के अनुसार, RMX5050 मॉडल नंबर वाला रियलमी फोन चीन में लॉन्च के लिए तैयार है। इसे 80W फास्ट चार्जर के साथ देखा गया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह Realme 14 Pro+ हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन दिसंबर के अंत तक या जनवरी की शुरुआत में चीन में लॉन्च हो सकता है।
इसके अलावा, हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन पर RMX5055 मॉडल नंबर वाले फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का खुलासा हुआ है, जिससे इसे Realme 14 Pro माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: डुअल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की कीमत से कल उठेगा पर्दा, जानें खासियत
Realme 14 Pro+ के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी ने पुष्टि की है कि Realme 14 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट और 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। इसके अतिरिक्त, लीक के मुताबिक इस फोन में 1/1.56 इंच सेंसर साइज के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी होगा।
रियलमी 14 प्रो प्लस में OLED पैनल मिलने की संभावना है और इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा होगी। डिजाइन की बात करें तो इसमें प्लास्टिक मिडिल फ्रेम मिलेगा, जिससे फोन काफी खूबसूरत दिखेगा।