Realme 14 Pro series 5G: रियलमी जल्द ही अपनी Realme 14 Pro Series 5G लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज को Nordic डिजाइन स्टूडियो Valeur Designers के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। Realme ने इस स्मार्टफोन सीरीज का फर्स्ट लुक पेश किया, जिसमें बताया गया है कि फोन कलर चेंजिंग डिजाइन के साथ आएगा।
रंग बदलने वाला बैक कवर
Realme 14 Pro Series में थर्मोक्रोमिक पिग्मेंट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो तापमान में फोन के बैक कवर का कलर बदल देता है। बैक कवर का रंग 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे पर्ल व्हाइट से वाइब्रेंट ब्लू में बदलता है और तापमान बढ़ने पर फिर से वही कलर में लौट आता है। इस डिजाइन की प्रेरणा समुद्री जीवों के बदलते कलर्स से ली गई है।
इसके अलावा, "Unique Pearl Design" वेरिएंट में ऑर्गेनिक सीशेल पाउडर का उपयोग किया गया है, जो बैक कवर को शंख जैसी बनावट देता है और इसे हर डिवाइस पर अलग बनाता है। Realme का दावा है कि बैक कवर को 95% इको-फ्रेंडली बायो-बेस्ड मटेरियल से तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: 15 हजार से कम में 108MP कैमरा वाले बेस्ट फोन, लिस्ट में Realme 14x समेत Poco-Vivo के नए ऑप्शन
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
लाइफ का Realme 14 Pro+ 5G मॉडल क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 93.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। यह सीरीज "Ocean Oculus" ट्रिपल कैमरा सिस्टम से लैस है, जिसमें MagicGlow Triple Flash फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर नाइट फोटोग्राफी के दौरान नेचुरल स्किन टोन को बेहतर तरीके से कैप्चर करता है। Realme ने दावा किया है कि इस सीरीज के कैमरे का परफॉर्मेंस Redmi Note 14 लाइनअप से कहीं बेहतर होगा।
इसके अलावा, Realme 14 Pro Series 5G को Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से लैस किया गया है। यह स्मार्टफोन सीरीज IP66, IP68, और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आती है, जो इसे डस्ट, पानी और हाई-प्रेशर जेट्स से बचाती है। साथ ही, इसे TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: 6,999 रुपए में दमदार 5G स्मार्टफोन, जल्द करें ऑर्डर
मिड-रेंज सेगमेंट में दबदबा बनाने की तैयारी
Realme 13 Pro Series की सफलता के बाद, कंपनी Realme 14 Pro Series के जरिए मिड-रेंज सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर रही है। इसका अनोखा डिजाइन और दमदार कैमरा सेटअप यूजर्स को आकर्षित करेगा।