realme 14 pro Series: रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन सीरीज रियलमी 14 प्रो और रियलमी 14 प्रो+ की भारत में लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। यह सीरीज 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी और फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
realme 14 pro Series: कलर्स ऑप्शन
रियलमी 14 प्रो सीरीज को चार खूबसूरत कलर्स- पर्ल व्हाइट, सूड ग्रे, बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक में पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक कलर केवल भारतीय बाजार के लिए विशेष होंगे। खास बात ये है कि पर्ल व्हाइट वेरिएंट में कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इसे 16 डिग्री सेल्सियस से कम पानी में डुबोने पर अपना रंग बदलने की क्षमता देता है।
Experience the vibrancy of India like never before with the #realme14ProSeries5G
— realme (@realmeIndia) January 6, 2025
The majestic Bikaner Purple echoes the royalty of Rajasthan, while Jaipur Pink embodies the city of love and heritage.
Know more:https://t.co/vQV3iG8O7N https://t.co/FvbS1Zt6jX#SoClearSoPowerful pic.twitter.com/K1nn5s6nBs
realme 14 pro और pro+ की संभावित कीमत
रियलमी 13 प्रो की कीमत भारत में ₹26,999 से शुरू होती है, जबकि प्रो+ वेरिएंट ₹32,999 में उपलब्ध हुआ था। रियलमी 14 प्रो और प्रो+ में एडवांस फीचर्स जैसे IP68 रेटिंग और क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिए जा सकते हैं, जिससे इनकी शुरुआती कीमत थोड़ी बढ़ने की उम्मीद है।
realme 14 pro Series: संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
रियलमी 14 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ एडवांस कैमरा सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा इसमें 120X सुपर जूम, 3X ऑप्टिकल जूम और 6X लॉसलेस जूम जैसे फीचर्स होंगे।
Just like SRK, this King steals the spotlight! 👑#realme14ProSeries5G with 120x Zoom and the world’s first Triple Flash Camera, clarity has a new royal standard. 📸
— realme (@realmeIndia) January 6, 2025
Launching on 16th January
Know more:https://t.co/vQV3iG8O7Nhttps://t.co/FvbS1Zt6jX pic.twitter.com/8XHuGmYN1d
वहीं, रियलमी 14 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर और 50MP Sony IMX882 सेंसर होने की संभावना है। दोनों स्मार्टफोन में AI अल्ट्रा क्लैरिटी 2.0, AI स्नैप मोड और AI हाइपर RAW जैसी फोटोग्राफी सुविधाएं दी जा सकती हैं।
डिजाइन और बैटरी
दोनों स्मार्टफोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आ सकते हैं, जो इन्हें पानी और धूल से बचाने में सक्षम बनाएगी। रियलमी 14 प्रो और रियलमी 14 प्रो प्लस दोनों स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी हो सकती है।