Realme 14T: रियलमी अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme 14T को भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। Realme ने अभी तक आधिकारिक तौर पर तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक नए लीक से फोन की भारत में कीमत का पता चलता है।
Realme 14T में 8GB रैम और दो स्टोरेज विकल्प - 128GB और 256GB होने की बात कही गई है। कहा जा रहा है कि यह MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस होगा। Realme फोन में 6,000mAh की बैटरी दे सकता है। इसमें पानी और धूल से बचाव के लिए IP69-रेटेड बिल्ड हो सकता है।
Realme 14T की भारत में कीमत (लीक)
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक Realme 14T की लीक कीमत डिटेल्स लॉन्स से पहले सामने आई है। इसके मुताबिक, फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को कथित तौर पर 17,999 रुपए में बेचा जाएगा। जबकि 8GB RAM + 256GB विकल्प की कीमत 18,999 रुपये हो सकती है।
ये भी पढ़े-ः Redmi A5 5G: मात्र ₹6,499 में भारत में आज होगा लॉन्च, जानें क्या है खास
रिपोर्ट में Realme 14T की कथित प्रोमो इमेज शामिल है। यह दिखाता है कि Realme फोन की खरीद पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट देगा। पोस्टर से पता चलता है कि फोन में 2,100 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला AMOLED डिस्प्ले, IP69-रेटेड बिल्ड और 6,000mAh की बैटरी है। कहा जाता है कि यह माउंटेन ग्रीन (mountain green) और लाइटनिंग पर्पल (lightning purple) रंगों में आएगा।
Realme 14T के स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
Realme 14T को Realme 14 सीरीज़ का नया एडिशन होने की उम्मीद है। आने वाले हैंडसेट को पहले AliExpress पर देखा गया था, जिसमें प्रमुख स्पेसिफिकेशन का सुझाव दिया गया था। इसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ जोड़ा गया है। साथ ही हैंडसेट में 50Mp का मेन कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट होगी। वहीं, 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी मिल सकता है। फोन में 100W चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़े-ः realme GT7 लॉन्च डेट: 7200mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ इस दिन होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स
Realme 14T में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की अफवाह है। यह Android 15-आधारित Realme UI 6.0 के साथ आ सकता है और इसमें 5G और NFC कनेक्टिविटी दी जा सकती है। कहा जा रहा है कि इसका माप 163.1 x 75.6 x 7.9 मिमी और वजन 196 ग्राम होगा।