सिर्फ एक दिन का इंतजार:! 6000mAh बैटरी और वॉटरप्रूफ बॉडी के साथ आ रहा Realme का सस्ता फोन, खरीदने से पहले जानें खूबियां

Realme 14x 5G to Debut on 18 December in india under 15000 rs with IP69 and 6000mAh battery
X
Realme 14x 5g: 6000mAh बैटरी के साथ कल होगा लॉन्च, जानें खूबियां
Realme 14x 5G India Launch Near: रियलमी का सस्ता फोन Realme 14x 5G कल लॉन्च के लिए तैयार है। यदि आप फोन को खरीदना चाहते हैं, तो फोन की ताकतवार खूबियां जान लें।

Realme 14x 5G India Launch Near: रियलमी अपना ड्यूरेबल फोन Realme 14x 5G को भारतीय मार्केट में अधिकारिक तौर पर कल यानी बुधवार, 18 दिसंबर 2024 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्चिंग से कंपनी ने आगामी हैंडसेट की प्रमुख स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा दिया है। फोन का डिजाइन, कलर ऑप्शन और बिल्ड डिटेल्स के कन्फर्म होने के बाद, Realme ने अब डिवाइस की बैटरी और चार्जिंग क्षमताओं की जानकारी दी है। साथ ही फोन की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। यदि आप इस फोन को लेने का प्लान कर रहे हैं, तब तक फोन के फीचर्स जान लें। आइए देखें....

Realme 14x 5G में मिलेगी दमदार बैटरी
कंपनी द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के अनुसार, Realme 14x 5G में 6,000mAh की पावरफुल बैटरी होगी, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी से फोन को 0% से 50% तक केवल 38 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। साथ ही पूरी बैटरी को चार्ज होने में केवल 93 मिनट लगेंगे।

भारत का पहला सस्ता IP69 रेटिंग फोन
Realme 14x 5G को 'भारत का पहला IP69 फोन 15K के नीचे' कहा गया है, जो IP68 और IP69 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करेगा। लीक्स के अनुसार, Realme 14x 5G को 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, और 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा। इसमें 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले होने की उम्मीद है। Realme 14x 5G Realme 12x 5G का उत्तराधिकारी होगा, जो अप्रैल में भारत में लॉन्च हुआ था।

य़े भी पढ़ेः- Poco X7 Pro Iron Man Edition: शानदार डिजाइन और दमदार प्रोसेसर के साथ जल्द होगा लॉन्च, NBTC सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट

बस एक दिन का और इंतजार
Realme 14x 5G भारत में 18 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे में लॉन्च होगा। यह हैंडसेट Flipkart और Realme India के ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स को इस फोन में डायमेंड इंस्पायर ब्लैक, गोल्डन और रेड कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Realme 14x 5G: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (कन्फर्म):
फोन में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले होगा। इसके साथ ही पर्याप्त स्टोरेज के लिए फोन में 3 कॉन्फिगरेशन मिलेंगे। इनमें 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, और 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन शामिल है। इसके अलावा फोन में मजबूती के लिए IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ धूल और पानी से सुरक्षा की सुविधा भी मिलेगी, वो भी केवल 15 हजार रुपए से कम कीमत पर। हैंडसेट को पावर के लिए 6,000mAh बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story