Realme 14X Launch Today: रियलमी आज यानी बुधवार, 18 दिसंबर, दोपहर 12 बजे को अपना नया स्मार्टफोन- Realme 14X लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश कर रही है, जिसकी कीमत 15,000 रुपए से कम होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ कई नए इनोवेशन लेकर आ रहा है। आइए इस फोन के बारे में जानते हैं सबकुछ...
Realme 14X की संभावित कीमत और उपलब्धता
रियलमी ने कन्फर्म किया है कि Realme 14X की शुरुआती कीमत 11,999 रुपए हो सकती है। फोन लॉन्च के बाद Realme की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन का डिजाइन स्लीक और प्रीमियम बताया जा रहा है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स- Golden Glow, Crystal Black और Jewel Red में उपलब्ध होगा।
Realme 14X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस पोन को MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट से लैस किया गया है। इसमें आपको 18GB डायनामिक रैम (8GB फिजिकल + 10GB वर्चुअल) और 128GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। यह फोन फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। फोन में 6.67-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका "Sun-Ready" डिस्प्ले बाहर धूप में भी साफ और ब्राइट विजुअल्स देता है।
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए Realme 14X में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कैमरा बेहतर तस्वीरों के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में शानदार फोटोग्राफी का अनुभव देगा। बैटरी की बात करें इस Realme Phone में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इस स्मार्टफोन को "मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस" के साथ लॉन्च किया जा रहा है, जिसे "फॉल-प्रूफ" बताया गया है। इसके अलावा, यह फोन IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है, जो इस कीमत में पहली बार देखा जा रहा है। इसमें 115% स्ट्रॉन्ग 5G सिग्नल का दावा किया गया है, जो यूजर्स को बेहतरीन नेटवर्क कनेक्टिविटी का अनुभव देगा।