Logo
Realme Buds Air6 Pro: रियलमी ने 20 जून को Realme GT 6 स्मार्टफोन के साथ Buds Air6 Pro को भी लॉन्च किया है। ये ईयरबड्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। आइए नए बड्स की कीमत और खासियत जानते हैं।

Realme Buds Air6 Pro: रियलमी ने आज यानी 20 जून को भारत में Realme GT 6 स्मार्टफोन के साथ Realme Buds Air6 Pro को लॉन्च किया है। हम Realme GT 6 को पहले कवर कर चुके हैं। यहां हम TWS इयरफोन Buds Air6 को कवर करेंगे। आइए लेटेस्ट रियलमी बड्स की कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

Realme Buds Air6 Pro के स्पेसिफिकेशन
रियलमी बड्स एयर6 प्रो IP55 रेटेड धूल और पानी रेजिस्टेंस है। इसमें इन-ईयर डिटेक्शन फीचर है और आपको इसमें 11mm वूफर और 6mm माइक्रो-प्लानर ट्वीटर मिलेगा, जो पावरफुल बास और ट्रेबल प्रदान करता है। एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) के साथ आने वाले ये TWS इयरबड्स 50 dB तक के आसपास के शोर को दूर करता है। 

यह ओरिजिनल क्वालिटी ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए LDAC कोडेक के साथ हाई-रेज ऑडियो प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, इसमें इमर्सिव लिसनिंग एक्सपीरियंस के लिए 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो है।

Realme Buds Air6 Pro में Google Fast Pair सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी है। ईयरबड्स को एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। ईयरबड्स में तीन माइक्रोफोन के साथ-साथ कॉल पर क्रिस्टल क्लियर क्वालिटी के लिए ENC भी है। इसमें एक पर्सनलाइज्ड ऑडियो एल्गोरिदम भी है, जो 5 मिनट के हियरिंग टेस्ट के आधार पर कस्टमाइज्ड साउंड प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: IP66, IP68 और IP69 रेटिंग वाला धांसू फोन बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

मिलेगी 40 घंटे की बैटरी लाइफ
बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी दावा करती है कि ANC डिसेबल और इनेबल होने पर ईयरबड्स क्रमशः 10 और 7.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करने में सक्षम है। जबकि, चार्जिंग केस के साथ बैटरी लाइफ 40 घंटे तक बढ़ जाती है।

Realme GT 6 के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Realme Buds Air6 Pro: कीमत और उपलब्धता
ब्रांड ने रियलमी बड्स एयर 6 प्रो की कीमत 4,999 रुपए रखी है, लेकिन बैंक ऑफर और अतिरिक्त छूट के साथ इसे 4,199 रुपए में खरीदा जा सकता है। ईयरबड्स सिल्वर ब्लू और टाइटेनियम ट्विलाइट कलर ऑप्शन में आते हैं। इसकी सेल 27 जून, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक ईयरबड्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से खरीद सकेंगे।

Realme Buds Air6 Pro बाजार में OnePlus Buds 3, Nothing Ear (a), Redmi Buds 5 जैसे ईयरबड्स को टक्कर देता है।

5379487