realme Buds T200 Lite: 19 मार्च को भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

realme Buds T200 Lite: रियलमी अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स- रियलमी बड्स T200 लाइट को 19 मार्च 2025 को लॉन्च करने जा रहा है। इसकी कीमत ₹1,499 के आसपास होने की उम्मीद है।;

Update:2025-03-10 22:08 IST
realme Buds T200 Literealme Buds T200 Lite Launching On March 19
  • whatsapp icon

realme Buds T200 Lite: रियलमी अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स- रियलमी बड्स T200 लाइट को 19 मार्च 2025 को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। यह लॉन्च दोपहर 12 बजे पेश होगा और बिक्री के लिए अमेजन पर उपलब्ध होगा।

realme Buds T200 Lite: फीचर्स
रियलमी का यह ईयरबड्स 12.4 मिमी डायनेमिक बास ड्राइवर के साथ आएगा, जो बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करने में मदद करता है। कॉल्स के दौरान स्पष्ट आवाज सुनिश्चित करने के लिए इसमें डुअल-माइक AI नॉइस कैंसलेशन की सुविधा है। ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी वाला यह ईयरबड्स बेहतर और स्टेबल कनेक्शन प्रदान करता है। साथ ही एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए में डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है।

बैटरी लाइफ की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि ईयरबड्स 48 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करता है। पानी के छींटों से सुरक्षा के लिए IPX4 रेटिंग मिली है।

realme Buds T200 Lite: कीमत
रियलमी बड्स T200 लाइट की आधिकारिक कीमत लॉन्च के दौरान घोषित की जाएगी। हालांकि, उम्मीद है कि इसकी कीमत लगभग ₹1,499 के आसपास होगी, जो कि पिछले मॉडल्स की कीमत के अनुरूप है। साथ ही यह ब्लू, ब्लैक और व्हाइट जैसे कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Similar News