Logo
Realme C61 Sale Date: यह स्मार्टफोन 28 जून, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है। रियलमी के इस फोन में पावरफुल बैटरी, डुअल कैमरा सेटअप और इसका लुक भी काफी शानदार है। इसकी शुरुआती कीमत भी महज 7,699 रुपए है।

Realme C61 Sale Date: रियलमी ने हाल ही में अपना एंट्री-लेवल Realme C61 फोन को लॉन्च किया, जो 28 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है। कंपनी ने इस स्टाइलिश फोन की शुरुआती कीमत महज 7,699 रुपए रखी है। स्मार्टफोन की खासियतों में 5,000 mAh की बैटरी, डुअल रियर कैमरा सेटअप, 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज और वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग शामिल है। ऐसे में अगर आप भी सस्ते में एक अच्छा और धांसू फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो रियलमी सी 61 के साथ  जा सकते हैं। लेकिन खरीदने से पहले विस्तार से जान लें इसकी खासियत और कीमत...

Realme C61: भारत में कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता
कंपनी ने भारतीय बाजार में Realme C61 को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें बेस 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत मात्र 7,699 रुपए है। जबकि, 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपए और 6GB+128GB की कीमत 8,999 रुपए है। यह मार्बल ब्लैक और सफारी ग्रीन कलर में आता है।

जैसा कि ऊपर बताया है कि रियलमी का यह पावरफुल फोन शुक्रवार, 28 जून को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इच्छुक ग्राहक इसे Realme India की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स ते माध्यम से खरीद सकेंगे। आपको बता दें कि कंपनी ने ICICI, SBI और HDFC बैंक कार्डधारकों को 6GB+128GB वेरिएंट पर 900 रुपए की छूट देने की घोषणा की है। अब, आइए इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Realme C61: स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी सी 61 में UNISOC T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8GB तक डायनेमिक रैम को का भी सपोर्ट मिलता है। यह आर्मरशेल प्रोटेक्शन के साथ भी आता है। इतना ही नहीं फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है।

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A06 फोन जल्द होगा लॉन्च, गीकबेंच और WiFi एलायंस सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, जानें खासियत

अगर आप रील्स बनाते हैं और फोटोग्राफी करने की शौक रखते हैं तो भी आपके लिए रियलमी का यह फोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता हो सकता है। क्योंकि, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 32MP का प्राइमरी सेंसर शामिल है। हालांकि, यह कैमरा हाई क्वालिटी में वीडियो में रिकॉर्ड करने में सक्षम नहीं है, जो आपको निराश कर सकता है। लेकिन इस बजट में एक बेहतर डील हो सकता है।

स्मार्टफोन को पावर देने वाला 5,000 mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 1.8 दिनों तक चलेगी और 1000 चार्जिंग साइकिल के बाद भी अपनी क्षमता का 80 प्रतिशत से अधिक बनाए रखेगी। इसका मतलब है कि यह फोन उन लोगों के और भी खास हो सकता है जो सफर ज्यादा करते हैं।

5379487