Realme C63 5G Launch Price In India: रियलमी ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Realme C63 5G है। यह स्मार्टफोन अपनी किफायती कीमत के बावजूद बेहतरीन स्पेक्स और फीचर्स प्रदान करता है। इसमें बड़ी स्क्रीन, पावरफुल बैटरी, दमदार प्रोसेसर के साथ कई अन्य धांसू फीचर्स हैं। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme C63 5G Specifications
रियलमी का यह 5G स्मार्टफोन 6.67-इंच बड़ी LCD पैनल के साथ आता है जो HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz तक का डायनेमिक रिफ्रेश रेट (50Hz/60Hz/90Hz), 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। हुड के नीचे, यह MediaTek Dimensity 6300 SoC से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme C63 5G Camera and Battery
आपको इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश लाइट के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जबकि सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। जहां तक बात बैटरी की है तो कंपनी ने इसमें एक बड़ी 5,000mAh की सेल पावर देती है, हालांकि, यह केवल मानक 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी आपको इसे चार्ज करने में अधिक समय लग सकता है। लेकिन एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह बैटरी बेहतरीन बैकअप भी प्रदान कर सकती है।

यह भी पढ़ें: वाटर purifiers पर 50-80% का बंपर डिस्काउंट, घर बैठे ऑर्डर करें RO

अन्य खासियतों में, Realme C63 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm ऑडियो जैक, वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग, हाइब्रिड डुअल सिम, ब्लूटूथ 5.3 और 5G नेटवर्किंग जैसे ऑप्शन शामिल हैं। यह डिवाइस Android 14 OS आधारित Realme UI 5 कस्टम स्किन पर काम करता है।

Realme C63 5G Price and Availability
कंपनी ने Realme C63 को तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया है, जिसमें 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 4GB विकल्प के लिए 10,999 रुपए है, जबकि 6GB और 8GB विकल्पों की कीमत क्रमशः 11,999 रुपए और 12,999 रुपए रखी गई है।

स्मार्टफोन की पहली सेल (Realme C63 5G First Sale) 20 अगस्त 2024 को शुरू होने वाली है। Realme बैंक ऑफर के जरिए 1,000 रुपए की छूट भी दे रहा है, जिसका लाभ लेने के बाद फोन को महज 9999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। यह Realme.com और Flipkart पर दो कलर ऑप्शन- स्टाररी गोल्ड और फॉरेस्ट ग्रीन में उपलब्ध होगा।