Logo
Realme C65 Camera Fraud: इंस्टाग्राम पर social_cell_pune नाम के एक यूजर ने रियलमी पर गंभीर आरोप लगाए है। दावा है कि कंपनी ने Realme C65 फोन में 3 कैमरा का डिजाइन दिखाकर अंदर सिर्फ एक ही कैमरा दिया है।

Realme C65 Camera Fraud: रियलमी एक पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड है, जिसके स्मार्टफोन को बाजार में काफी पसंद किया जाता है। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कंपनी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए है। यूजर का दावा है कि- कंपनी ने Realme C65 स्मार्टफोन के बैक में तीन कैमरा सेटअप का वादा करके अंदर सिर्फ एक ही कैमरा दे रखा है। social_cell_pune नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने फोन का बैक पैनल खोलकर एक वीडियो भी साझा किया है। 

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि फोन के बैक पैनल पर तीन कैमरे दिखते है लेकिन जब इसे खोलकर अंदर से देखा जाता है, तो इसमें सिर्फ एक ही कैमरा मिलता है। यह वीडियो अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहें है। साथ ही कई लोग रियलमी की इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। देखें वीडियो... 

इसके अलावा, danish_mobile नाम के एक अन्य यूजर ने भी इस प्रकार का ही वीडियो शेयर और कंपनी पर आरोप लगाए है। 

क्या है सच? 
इस असमंजस के कारण कई यूजर्स परेशान है और वह सोच रहे है कि कहीं उनके साथ धोखा तो नहीं हुआ है। बता दें, रियलमी ने कभी भी Realme C65 फोन में तीन कैमरा सेंसर की बात की पुष्टि नहीं की है। कंपनी की साइट पर मौजूद Realme C65 फोन के स्पेक्स डिटेल्स में जाकर कैमरा फीचर्स देखते है, तब आपको फोन के बैक में सिर्फ 1 ही 50MP AI Camera बताया जाता है, जोकि 5P लेंस के साथ आता है। हां डिजाइन के लिहाज से देखें तो, ब्रांड ने इस फोन को आकर्षक बनाने के लिए गोल ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल की तरह ही डिजाइन किया है। लेकिन कंपनी ने कभी फोन में 3 कैमरा होने की पुष्टि नहीं की है। 

ध्यान दें, यदि आप Realme C65 या अन्य कोई भी अन्य फोन खरीदते हैं, तो सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर उस फोन के बारें में विस्तार से जानें। साथ ही उसकी फोटो, स्पेक्स से लेकर कीमत की भी जांच करें। 

5379487