Realme लाया ड्यूरेबल स्मार्टफोन: 12 हजार से कम में मिलेगी फुली वॉटरप्रूफ बॉडी और AI फीचर्स; देखें फीचर

Realme C75x Launch in Indonesia under 12000 rs, know battery camera features and more details
X
Realme C75x Launch: 12 हजार से कम में मिलेगी फुली वॉटरप्रूफ बॉडी और AI फीचर्स; देखें फीचर।
Realme C75x Launch: रियलमी ने नया रग्ड फोन Realme C75x को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। फोन में मजबूत और वॉटरप्रूफ बॉडी के साथ ढेरों AI फीचर्स मिलते हैं।

Realme C75x Launch: रियलमी ने अपनी ड्यूरेबल स्मार्टफोन की रेंज में एक नया हैंडसेट Realme C75x को लॉन्च किया है। फिलहाल कंपनी ने इस धाकड़ फोन को इंडोनेशियाई मार्केट में उतारा है। कंपनी ने अपनी C-सीरीज के इस फोन को 2 कलर ऑप्शन और सिंगल स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया है।

हैंडसेट में डुअल IP ऱेटिंग है और यह पूरी तरह वॉटरप्रूफ है। खास बात है कि यह फोन गिरने पर भी खराब नहीं होगा। इसके अलावा फोन में 24Gb तक की रैम मिलती है। आइए अब रियलमी के इस नए ड्यूरेबल फोन की कीमत, बैटरी, प्रोसेसर और अन्य डिटेल्स के बारें में भी जान लेते हैं।

Realme C75x – इंडोनेशिया में हुआ लॉन्च
Realme C75x स्मार्टफोन अब इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुका है। यह फोन MediaTek के Helio G81 Ultra प्रोसेसर से पावर्ड है। इसमें Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Realme UI 6.0 कस्टम स्किन मौजूद है। इस डिवाइस में 24GB RAM (8GB इनबिल्ट RAM + 16GB वर्चुअल RAM) और 128GB इंटरनल स्टोरेज है।

ये भी पढ़े-ः 22 साल बाद Skype का सफर खत्म: Microsoft ने 5 मई से बंद करने का किया ऐलान, जानें क्या है वजह

डिस्प्ले और कैमरा भी है खास
रियलमी के इस रग्ड फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले है, जिसकी 1604 x 720 पिक्सल (HD+) रिजोल्यूशन है। साथ ही फोन में 500 निट्स की सामान्य / 625 निट्स HBM ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, 120Hz टच सैंपलिंग रेट की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले 16.7 मिलियन कलर्स, 83% NTSC रंग गैमट, 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो और 89.97% स्क्रीन रेशियो सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP AI ड्यूल कैमरा सिस्टम है। वहीं, सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी उपलब्ध है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5600mAh रेटेड बैटरी (5465mAh रेटेड बैटरी) है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़े-ः Amazon sale: 1 हजार से कम में खरीदें पोर्टेबल मिनी कूलर, ये रहे टॉप-5 ऑप्शन; जानें कौन-सा है बेस्ट

अन्य सुविधाएं
इसके अलावा रियलमी के इस नए फोन में 4G/3G/2G नेटवर्क है, जो विभिन्न कनेक्टिवी को सपोर्ट के साथ आता है। इसमें WiFi 5 (2.5GHz और 5GHz ड्यूल-बैंड सपोर्ट), Bluetooth 5.0 (SBC, AAC, और LDAC सपोर्ट), लोकेशन पोजिशनिंग सर्विसेज (AGPS/GPS, GLONASS, BDS, Galileo, QZSS) शामलि है।

इसके अलावा हैंडसेट में कई सेंसर्स, AI स्मार्ट एक्सपीरियंस (Mini Capsule 3.0, AI Clear Face, AI Smart Loop, Google Gemini), SGS मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस, ArmorShell प्रोटेक्शन, IP68/IP69 रेटेड बॉडी भी मिलती है। आखिरी में बात करें फोन के डायमेंशन की तो, इसमें 165.69 x 76.22 x 7.99 मिमी डाइमेंशन और 196 ग्राम वजन शामिल हैं।

Realme C75x: कीमत और उपलब्धता
इंडोनेशिया में, Realme C75x की कीमत 8GB/128GB स्टोरेज मॉडल के लिए IDR 2,199,000 (करीब 11,601 रुपए) रखी गई है। यह दो रंगों में उपलब्ध है – Coral Pink और Oceanic Blue। इस डिवाइस की आधिकारिक पहली बिक्री 3 मार्च 2025 से शुरू होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story