Realme Note 60 launched: दिग्गज टेक ब्रांड रियलमी ने अपनी Note-सीरीज में विस्तार करते हुए एक नया स्मार्टफोन Realme Note 60 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस लेटेस्ट फोन को अपने पिछले साल लॉन्च Note 50 के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया है। यह एक बजट फ्रेंडली फोन है, जो काफी सारे एडवांस फीचर्स के साथ आता है। यहां हम इस न्यूली लॉन्च फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं।  

Realme Note 60 में क्या है खास? 
Realme Note 60 में 6.74-इंच का डिस्प्ले है जिसमें वाटरड्रॉप नॉच और नीचे की तरफ थिक चिन है। इसमें HD+ रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 560 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती  है। डिज़ाइन के लिहाज से, फोन में एक फ्लैट फ्रेम है जिसमें पावर बटन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और बैक पैनल पर एक छोटा पैटर्न है। इसमें धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP64 रेटिंग मिलता है। 

ये भी पढ़े-ः  जियो ने शुरू की नई AI कॉल रिकॉर्डिंग सर्विस; जानें इसके फायदे और उपयोग का तरीका

कैमरे की बात करें तो, Realme Note 60 में f/1.8 अपर्चर वाला 32MP का रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी ते लिए फोन में 5MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर दिया गया है। प्रोसेसेर के मामले में, Realme Note 60 फोन Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जो Note 50 को भी पावर देता है।

ये भी पढ़ेः- 43 घंटे की बैटरी और ANC फीचर वाले ये सस्ते बड्स लॉन्च, पानी-धूल में भी नहीं होंगे खराब 

इसमें 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज है। बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए वर्चुअल RAM तकनीक का भी सपोर्ट है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी यूनिट है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से, यह बॉक्स से बाहर Android 14 OS के साथ आता है।

Realme Note 60 की इतनी है कीमत
Realme Note 60 को 3 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट  (4GB + 128GB) की कीमत IDR 1,399,000 यानी लगभग 7,545 रुपए है। वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत IDR 1,599,000 (लगभग 8,652 रुपए) और टॉप मॉडल 8GB + 256GB को  IDR 1,999,000 (लगभग 10,818 रुपए) में पेश किया गया है।

ये फोन मार्बल ब्लैक और वॉयजर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बता दें, फिलहाल कंपनी ने इस फोन को इंडोनेशिया में खऱीद के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि रियलमी जल्द ही इस डिवाइस को अन्य बाजारों में भी पेश कर सकता है।