Realme GT 6 Pre Order: रियलमी कल (20 जून, 2024) भारत में Buds Air6 Pro के साथ GT 6 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। कंपनी ने घोषणा की है कि स्मार्टफोन लॉन्च के दिन से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होग जाएगा। हालांकि, प्री-ऑर्डर सीमित समय के लिए होगा।

Realme GT 6 फोन प्री-ऑर्डर 20 जून से शुरू
यह स्मार्टफोन 20 जून को दोपहर 2:30 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। प्री-ऑर्डर 24 जून को समाप्त होगा। इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart के माध्यम से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। कंपनी ने पहले ही घोषणा की है कि Realme GT 6 को 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा।

Realme Buds Air6 Pro मिलेगा फ्री
ऑफर की बात करें तो बेस और टॉप-एंड वेरिएंट पर 4,000 रुपए का बैंक ऑफर उपलब्ध होगा। जबकि, 12GB + 256GB मॉडल 3,000 रुपए की तत्काल छूट के साथ मिलेगा। तीनों कॉन्फिगरेशन पर 1,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस का भी लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, रियलमी, स्मार्टफोन की खरीद पर 6 महीने की स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI भी दे रहा है। इसके अलावा, जो लोग Realme GT (नेक्स्ट जेन) से अपग्रेड करते हैं, उन्हें आगामी Realme Buds Air6 Pro फ्री मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः Realme C61 जल्द होगा लॉन्च, 6GB रैम के साथ Google Play Console पर हुआ स्पॉट

Realme GT 6 के स्पेसिफिकेशन
रियलमी जीटी 6 Snapdragon 8s Gen 3 SoC से लैस होगा और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी यूनिट होने की पुष्टि की गई है। फोन में 6,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 8T LTPO OLED डिस्प्ले होगा। वहीं, कैमरे के लिए आपको इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 50MP Sony LYT-808 OIS मेन सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होगा। अन्य स्पेक्स लॉन्च के दौरान सामने आएंगे।