Realme GT 7: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme घरेलू बाजार (चीन) में ऑल-राउंडर स्मार्टफोन Realme GT 7 को ल़ॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ब्रांड इस डिवाइस को चीन में 23 मार्च को पेश करेगा। इससे पहले रियलमी ने फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। लेटेस्ट प्रोमो पोस्टर के जरिए आज, कंपनी ने पहली बार डिवाइस के डिज़ाइन और कलर वेरिएंट का खुलासा किया है। यह हैंडसेट शानदार ब्लू, व्हाइट और ब्लैक शेड्स में उपलब्ध होगा।
बता दें, इससे पहले कंपनी ने हाल ही में GT 7 की बैटरी साइज़, चार्जिंग स्पीड और हीट डिसिपेशन क्षमताओं की पुष्टि की है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन सबसे बड़ी 7,200mAh की बैटरी से लैस होगा। साथ ही हैंडसेट में कई दमदार फीचर्स मिलने वाले है। आइए, अब जब तक यह हैंडसेट बाजार में नहीं आ जाता है, तब तक अभी तक सामने आई डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़े-ः Realme 14T भारत में जल्द होगा लॉन्च: मिलेगी 6,000mAh बैटरी और IP69 बिल्ड बॉडी, कीमत भी आई सामने
Realme GT 7 का डिज़ाइन, कलर ऑप्शन और कीमत
Realme GT 7 तीन शेड्स में आएगा। इसमें ग्रैफ़ीन आइस (नीला) Graphene Ice (blue), ग्रैफ़ीन स्नो (सफ़ेद) Graphene Snow (white), और ग्रैफ़ीन नाइट (काला) Graphene Night (black) रंग वेरिएंट शामिल है। सामने आए टीजर में डिवाइस GT 7 Pro को टोन्ड-डाउन वर्शन की तरह दिखाया गया है। खासतौर से, ब्लू एडिशन में लाल रंग का पावर बटन और कैमरा आइलैंड के चारों ओर लाल रंग के एक्सेंट हैं। संभावना है कि, Realme GT 7 Pro को चीनी मार्केट में 3,000 युआन यानी लगभग 67,672 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Realme GT 7 के स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
रिपोर्ट के मुताबिक, Realme GT 7 में आगे की तरफ BOE द्वारा निर्मित OLED पैनल होगा। इसमें 1.5K रेज़ोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और सुरक्षित और तेज़ अनलॉकिंग के लिए अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। डिवाइस को IP68/69-रेटेड डस्टप्रूफ़ और वाटर-रेज़िस्टेंट चेसिस से लैस बताया गया है।
ये भी पढ़े-ः Redmi A5 5G: मात्र ₹6,499 में भारत में आज होगा लॉन्च, जानें क्या है खास
हुड के तहत, GT 7 में लेटेस्ट डाइमेंशन 9400 प्लस चिपसेट होगा, जिसे 7,200mAh की बड़ी बैटरी के साथ जोड़ा जाएगा जो 100W वायर्ड चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग कार्यक्षमता का समर्थन करती है। बड़ी बैटरी होने के बावजूद, फ़ोन का वज़न केवल 203 ग्राम है और इसकी प्रोफ़ाइल 8.25mm है।
फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, GT 7 में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है। चूँकि यह एक परफ़ॉर्मेंस-संचालित फ़ोन है, इसलिए यह सबसे अच्छा फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस प्रदान नहीं कर सकता है।