Realme GT 8 Pro Launched Soon: रियलमी ने हाल ही में अपना धांसू फोन Realme GT 7 Pro को लॉन्च किया है जो 6,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। यह एक किलर फ्लैगशिप फोन है, जिसमें इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन को काफी स्लिम रखा गया है।
यह नई अपनाई गई सिलिकॉन-कार्बन एनोड बैटरी तकनीक द्वारा संभव हुआ है, जो उच्च-ऊर्जा-घनत्व, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी बनाने के लिए सिलिकॉन और कार्बन का उपयोग करती है। अब खबरें है कि ब्रांड अपनी इस तकनीक को जारी रखते हुए आगामी Realme GT 8 Pro फोन में एक अहम अपग्रेडेशन के साथ सबसे बड़ी और पावरफुल बैटरी देने का प्लान कर रहा है।
ये भी पढ़ेः- POCO F7 Ultra की लॉन्चिंग नजदीक: 16GB रैम के साथ FCC डेटाबेस पर हुआ लिस्ट; Redmi K80 Pro का होगा रिब्रांडेड वर्शन
अपकमिंग Realme GT 8 Pro में होगी सबसे बड़ी बैटरी
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि Realme अपने अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप, संभवतः GT 8 Pro के लिए तीन बैटरी ऑप्शनों पर विचार कर रहा है। यह तीनों ही ऑप्शन प्रभावशाली क्षमता प्रदान करता है लेकिन चार्जिंग स्पीड में ट्रेड-ऑफ के साथ आ सकती है।
सबसे अच्छा ऑप्शन 8,000mAh की बैटरी है, जो बेहतरनी परफ़ॉर्मेंस प्रदान करेगी लेकिन कहा जा रहा है कि 80W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इससे फोन चार्जिंग का समय संभवतः 70 मिनट तक लंबा हो जाएगा।
ये भी पढ़ेः- POCO C75 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च: HyperOS 1 और दमदार फीचर्स के साथ, हो सकता है Redmi A4 5G का रीब्रांडेड वर्शन
कंपनी के पास एक बीच का ऑप्शन 100W चार्जिंग के साथ 7,500mAh की बैटरी का भी है। यह कॉन्फ़िगरेशन क्षमता और चार्जिंग स्पीड के बीच संतुलन प्रदान करेगा, जिसमें चार्जिंग का समय लगभग 55 मिनट होने का अनुमान है।
इसके अलावा, 120W चार्जिंग के साथ 7,000mAh की बैटरी पर भी विचार किया जा रहा है। यह विकल्प अपेक्षाकृत तेज़ चार्जिंग स्पीड बनाए रखते हुए अच्छी बैटरी लाइफ़ प्रदान करेगा, जिसमें चार्जिंग का समय लगभग 42 मिनट होने का अनुमान है। हालाँकि ये विवरण लीक पर आधारित हैं और इनमें कई बदवाल हो सकते है।