Logo

realme GT7 Launch date: रियलमी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वह अपना नया फ्लैगशिप किलर GT7 स्मार्टफोन 23 अप्रैल को चीन में लॉन्च करेगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन 3,000 युआन (लगभग ₹35,355) के अंदर प्राइस रेंज के साथ आएगा और इसमें इसमें कई पावरफुल फीचर्स होंगे। यहां हम इस फोन के अबतक सामने आए विवरणों के बारे में जानेंगे।

realme GT7 के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी के इस आगामी स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट। कंपनी ने कहा है कि realme GT7 स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 7200mAh टाइटन बैटरी के साथ आएगा, जो यूजर्स को शानदार बैटरी बैकअप प्रदान करेगा। डिजाइन को लेकर कहा गया है कि फोन सिर्फ 8.25mm मोटा और 203 ग्राम वजनी होगा।

परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन डायमेंसिटी 9400+ और अन्य टॉप-नॉच फीचर्स  3nm प्रोसेस पर बना मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400+ चिपसेट, अल्ट्रा-थिन बेजल्स के साथ 144Hz BOE डिस्प्ले होगा। इसके अलावा, फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP69 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ GT परफॉर्मेंस इंजन 2.0 के साथ आएगा।

क्या भारत में भी लॉन्च होगा?
हालांकि अभी चीन लॉन्च की पुष्टि हुई है, लेकिन रियलमी के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में यह फोन भारतीय बाजार में भी लॉन्च हो सकता है। अगर इसकी कीमत ₹35,000 रेंज में रही तो यह वनप्लस नॉर्ड 4 और iQOO नियो 9 को कड़ा टक्कर दे सकता है।