Realme Narzo 70 5G, Narzo 70x 5G Launch: रियलमी ने भारत में दो नए 5G स्मार्टफोन Narzo 70x 5G और Narzo 70 5G को लॉन्च किया है। दोनों डिवाइस शानदार परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आते हैं। आइए इन दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme Narzo 70x 5G स्पेसिफिकेशन
रियलमी नार्जो 70 एक्स 5 जी में 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। यह 120Hz तक की हाई रिफ्रेश रेट, 91.40% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 1,500:1 का कंट्रास्ट रेशियो प्रदान करता है। हाई ब्राइटनेस मोड (एचबीएम) में डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 950 निट्स और आमतौर पर 800 निट्स है। इसके अतिरिक्त, डिस्प्ले 240Hz तक की टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है।
यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया गया है और इसमें एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.2 GHz तक क्लॉक करता है। ग्राफिक्स को माली-जी57 जीपीयू द्वारा कंट्रोल किया जाता है। डिवाइस 6GB वर्चुअल रैम के साथ 4GB और 6GB रैम के साथ आता है। इसके अलावा Narzo 70x 5G में 128GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन डुअल-कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50MP AI मेन कैमरा और 2MP मोनो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अन्य खासियतों की बात करें तो Realme Narzo 70x 5G डुअल 5G स्टैंडबाय को सपोर्ट करता है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और कई नेविगेशन सिस्टम शामिल हैं।
Realme Narzo 70 5G के स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.65%, रेजोल्यूशन FHD+ (2400×1080 पिक्सल) और कंट्रास्ट रेशियो 5,000,000:1 है। इसमें 120Hz तक की हाई रिप्रेश रेट और 240Hz की टच सैंपलिंग रेट है। सेकेंडरी टेम्पर्ड हाई-स्ट्रेंथ ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आने वाली यह स्क्रीन 1200 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 5G चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 128GB स्टोरेज और 6GB/8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में 8GB तक वर्चुअल रैम और माइक्रोएसडी का उपयोग करके 1TB तक का एक्सटर्नल स्टोरेज भी है।
कैमरे की बात करें, तो Realme Narzo 70 5G में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें सैमसंग S5KJN1 सेंसर, F1.8 का अपर्चर, 77° व्यू फील्ड और 5P लेंस के साथ प्राइमरी 50MP कैमरा है। इसके साथ 1/5″ सेंसर साइज, f/2.4 के अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ सेंसर को जोड़ा गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें F/2.45 के अपर्चर वाला 16MP का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः 26 अप्रैल को लॉन्च होगा रियलमी का धांसू 5G फोन, शुरुआती कीमत मात्र 9,999 रुपए
रियलमी नार्जो 50 5जी को पावर देने वाली 5000mAh की बड़ी है जो 5V1.2A के पावर आउटपुट के साथ 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग कैपेसिटी को सपोर्ट करती है। यह IP54 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
रियलमी के ये दोनों फोन Realme UI 5.0 सिस्टम पर चलते हैं, जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। कंपनी तीन साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और दो साल के सुरक्षा अपडेट देने का वादा करती है।
Realme Narzo 70 5G, Narzo 70x 5G: कीमत और उपलब्धता
Realme Narzo 70x 5G की कीमत
इसके 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है, लेकिन 1,000 रुपए के कूपन के साथ इसे 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से 8 बजे तक अर्ली बर्ड सेल के दौरान 10,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
जबकि, टॉप 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 13,499 रुपए है और 1,500 रुपए के कूपन डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत घटकर 11,999 रुपए रह जाती है। इसकी फ्लैश सेल 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक के लिए निर्धारित है।
Realme Narzo 70 5G की कीमत
6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। 1,000 रुपए की छूट और 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई के ऑफर के साथ, सेल प्राइस 14,999 रुपए हो जाएगी है। इस वेरिएंट की अर्ली बर्ड सेल 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित है।
यह भी पढ़ेंः Vivo T3x 5G की सेल शुरू, 1,500 रुपए की तत्काल छूट के साथ जल्द करें ऑर्डर
दूसरी ओर, कंपनी ने Realme Narzo 70 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की मूल कीमत 16,999 रुपए रखी है। लेकिन इसकी ऑफर प्राइस 15,999 रुपए है। फ्लैश सेल 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक के लिए निर्धारित है।
कंपनी ने Realme Narzo 70x 5G और Narzo 70 5G दोनों ही फोन लको मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो माउंटेन ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किए हैं। दोनों डिवाइस बिक्री के लिए Realme.com और Amazon.in पर उपलब्ध होंगे।