Realme Narzo 70 Pro 5G: रियलमी ने हाल ही में भारत में अपने Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया। अब कंपनी फोन की बिक्री के लिए सेल शुरू करने जा रही है। फोन 2000 से लेकर 3000 रुपए तक सस्ता मिलेगा। पहली सेल के दौरान फोन की प्रति मिनट 300 से अधिक यूनिट्स् बिक गई थीं।  इस फोन को अमेजन पर 20 हजार से कम बजट में टॉप रेटेड कैमरा फोन के लिए पहचाना जाता है। 

जानिए सेल में क्या फायदा मिलेगा
यह सेल 12 अप्रैल रात 12 बजे से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगी। इस सेल का लाभ Realme.com और Amazon से उठाया जा सकता है। इस फोन के 8GB+256GB वेरिएंट पर 3000 और 8GB+128GB वेरिएंट पर 2000 रुपए का बैंक ऑफर दिया जा रहा है। आईए जानिए इस डिस्काउंट के बाद फोन नई कीमत कितनी हो जाएगी। Realme Narzo 70 Pro 5G के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। इस पर 2000 रुपए का बैंक ऑफर मिल रहा है। इसके बाद कीमत 17,999 रुपए हो जाएगी। वहीं, Realme Narzo 70 Pro 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। इस पर 3000 रुपए बैंक ऑफर मिलने के बाद इसकी कीमत 18,999 रुपए हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: कीमत धड़ाम: Samsung का धांसू फोन फिर सस्ता, जानिए 5G स्मार्टफोन की न्यू प्राइस और स्पेसिफिकेशन 

इन खूबियां से लैस है  Realme Narzo 70 Pro 5G 
फोन में 6.67 इंच का फुल HD प्लस OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट देता है। इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है, इसे MALI-G68 GPU के साथ जोड़ा गया है। फोन के दो वेरिएंट आते हैं। इनमें 8GB की वर्चुअल रैम भी है। फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.1 पर रन करता है। रियलमी का कहना है कि फोन पर 3 साल के सॉफ्टवेयर और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे। फोन के बैक में 3 रियर कैमरा दिए गए हैं। पहला OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का IMX890 मेन सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा शामिल है। 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में एयर जेश्चर फीचर है, जो स्क्रीन को टच किए बिना इशारों में टास्क पूरा करता है। फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी के साथ 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।