Realme Narzo 70 Turbo 5G Sale Starts Tomorrow: रियलमी ने भारत में अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Turbo 5G लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G चिपसेट पर आधारित है और तीन अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। अब यह पावरफुल और स्टाइलिश डिवाइस कल यानी 16 सितंबर, दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। तो अगर आप भी एक नया गेमिंग फोन की तलाश कर रहे हैं तो Realme Narzo 70 Turbo का चुनाव कर सकते हैं। नीचे कीमत, ऑफर्स और फीचर्स की जानकारी है।
Realme Narzo 70 Turbo 5G: कीमत और ऑफर
Narzo 70 Turbo 5G की शुरुआती कीमत ₹16,999 है, जो 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, इसके 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः ₹17,999 और ₹20,999 हैं। यह फोन Turbo Yellow, Turbo Green और Turbo Purple कलर ऑप्शन्स में आता है। फोन की पहली सेल 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे से Amazon और Realme India की वेबसाइट पर शुरू होगी।
Realme इस फोन पर ₹2,000 का स्पेशल कूपन डिस्काउंट दे रहा है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत घटकर ₹14,999 हो जाती है। यानी आपके पास 15 हजार रुपए से भी एक पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका है। अब आइए इसके खासियतों के बारे में जान लेते हैं।
यह भी पढ़ें: मात्र 31 हजार में मिल रहा 128GB स्टोरेज वाला मॉडल, पूरे 39 हजार की होगी बचत
ऐसे हैं Realme Narzo 70 Turbo 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme Narzo 70 Turbo 5G में 6.67 इंच का फुल HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) Samsung E4 OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। इस डिस्प्ले को 'OLED Esports डिस्प्ले' कहा गया है, जो जबरदस्त गेमिंग अनुभव प्रदान करता है।
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे Mali-G615 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है, जिसे वर्चुअली 26GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 6,050mm² के स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग एरिया की सुविधा मिलती है, जो फोन को गेमिंग के दौरान हीट को कम करता है।
यह भी पढ़ें: ₹20,000 से भी कम में उपलब्ध होगा iPad 9th Gen, चेक करें डिटेल
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी बस्ट ऑप्शन
रियलमी का यह Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन फोटोग्राफी के शौकीन यूजर्स के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। क्योंकि, कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का AI-समर्थित प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें: Samsung ने Galaxy S23 FE और Galaxy A35 की कीमत घटाई, अब इतने में उपलब्ध
हैंडिसेट Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Bluetooth 5.4, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS, USB Type-C पोर्ट और Wi-Fi जैसे विकल्प दिए गए हैं। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।