Realme Narzo 70 Turbo 5G sale start soon: Realme ने सोमवार 9 सितंबर को भारत में अपने नए Narzo 70 Turbo 5G फोन को लॉन्च कर दिया है। यह फोन हाई परफॉर्मेंस, स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ आता है। फोन की भारत में बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी। अगर आप भी इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत को देख जरूर देख लें। यहां हम Realme Narzo 70 Turbo 5G को कवर कर रहे हैं और इसकी कीमत-फीचर्स के बारे में जानेंगे।
Realme Narzo 70 Turbo 5G के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी नार्जो 70 टर्बो में 6.67-इंच का AMOLED स्क्रीन है, जिसमें फुल HD+ रेजोल्यूशन (2400 ×1080 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। यह डिस्प्ले रेन वाटर स्मार्ट टच और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ भी आता है।
ये भी पढ़ेः- 32 इंच वाले 3 बेस्ट स्मार्ट टीवी मिल रहे 10 हजार रुपए से भी कम में; खरीदने टूट पड़े लोग
यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसके साथ माली-G615 MC2 GPU को जोड़ा गया है। यह प्रोसेसर शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इस फोन को 6GB / 8GB / 12GB LPDDR4X रैम और 128GB / 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इसमें डुअल सिम (नैनो + नैनो) का सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट Android 14 realme UI 5 पर काम करता है।
50MP का शानदार कैमरा
लेटेस्ट फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। साथ ही 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। पावर के लिए फोन स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है।
ये भी पढ़ेः- Iphone 16 की बुकिंग शुरू, 5000 रुपए की तत्काल छूट के साथ ऐसे करें ऑर्डर
Realme Narzo 70 Turbo 5G की कीमत
रियलमी नार्जो 70 टर्बो 5G के बेस- 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। जबकि, 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 17,999 रुपए और 20,999 रुपए है। फोन टर्बो येलो, टर्बो ग्रीन और टर्बो पर्पल रंगों में उपलब्ध है और इसकी सेल 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे से Realme.com, Amazon.in और ऑफलाइन स्टोर्स से शुरू होगी। सेल कै दौरान कंपनी फोन पर 2000 रुपए का फ्लैट कूपन डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इससे फोन की कीमत महज 14,999 रुपए रह जाती है।