realme Neo7: रियलमी ने अपने आगामी स्मार्टफोन Neo7 के डिस्प्ले से जुड़ी प्रमुख जानकारियां साझा की हैं। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 1.5K BOE S2 AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक सपोर्ट करती है। खास बात यह है कि इसका 8T LTPO डिस्प्ले गेमिंग और हाई-क्वालिटी व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन किया गया है।

इस फोन का डिस्प्ले हार्डवेयर-स्तर पर DC फ्लैगशिप आई प्रोटेक्शन और TUV इंटेलिजेंट आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन 3.0 के साथ आता है, जो इसे आंखों के लिए सुरक्षित बनाता है। 2600Hz टच सैंपलिंग रेट और अल्ट्रा-स्लिम 1.49mm बेजल्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

realme Neo7 का डिजाइन
Neo7 में नैनो वेल्वेट गेमिंग प्रोटेक्टिव फिल्म का इस्तेमाल किया गया है, जो न केवल स्क्रीन को 30% ज्यादा स्मूथ बनाती है बल्कि इसकी सर्विस लाइफ को 3.3 गुना तक बढ़ा देती है। फोन में क्रिस्टल आर्मर ग्लास है, जो 5000 स्टील वूल स्क्रैच टेस्ट और 1.5 मीटर ड्रॉप टेस्ट पास कर चुका है।

कैमरा सेटअप
इसमें 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है। साथ ही, इसका 7700mm² का VC हीट डिसिपेशन एरिया लंबे इस्तेमाल के दौरान फोन को ठंडा रखता है। रियलमी Neo7 में GT परफॉर्मेंस इंजन x Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहद स्मूथ बनाता है। यह स्मार्टफोन दो खूबसूरत कलर्स- सबमरीन और मेटियोराइट ब्लैक ऑप्शन्स में आएगा।