Logo
Realme Neo7 Launch Soon: रियलमी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन- Realme Neo7 को लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 3 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आएगा।

Realme Neo7 Launch Soon: रियलमी ने अपने आगामी स्मार्टफोन Neo7 की बैटरी और अन्य शानदार फीचर्स का खुलासा कर दिया है। यह स्मार्टफोन 11 दिसंबर को चीन में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने बताया है कि इसमें 7000mAh की Titan बैटरी होगी, जिसे CATL के साथ मिलकर विकसित किया गया है। यह बैटरी न केवल लंबी अवधि तक चलेगी, बल्कि टिकाऊपन और बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देगी।

3 दिन तक चलेगी बैटरी
Realme Neo7 की बैटरी क्षमता इसे अन्य स्मार्टफोन्स से अलग बनाती है। कंपनी दावा करती है कि इसमे मिलने वाली बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 3 दिनों तक की बैकअप प्रदान करेगी। यह फोन 23 घंटे तक वीडियो प्लेबैक, 22 घंटे तक मैप्स का उपयोग, 89 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 14 घंटे तक लगातार वीडियो कॉलिंग कर सकता है। इसके अलावा, इसमें हाई-ट्रांसमिटेंस इलेक्ट्रोड का उपयोग किया गया है, जो बैटरी की एनर्जी डेनसिटी को 800Wh/L तक पहुंचाता है। नई तकनीक और डिजाइन इसे अधिक टिकाऊ और लंबी अवधि तक चलने वाला बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: Tecno PHANTOM V Fold2 और V Flip2 की भारत में लॉन्चिंग जल्द, जानें फीचर्स-स्पेसिफिकेशन्स

इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद, Realme Neo7 का डिजाइन बेहद आकर्षक और हल्का है। यह फोन केवल 8.5mm पतला है और इसे IP68 तथा IP69 रेटिंग दी गई है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें Dimensity 9300+ SoC प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। यह फोन 2.4 मिलियन AnTuTu स्कोर तक पहुंच सकता है, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में शानदार बनाता है।

Realme Neo7 की कीमत और उपलब्धता
Realme Neo7 की शुरुआती कीमत 2499 युआन (लगभग ₹29,060) तय की गई है। इतनी किफायती कीमत में यह स्मार्टफोन दमदार बैटरी, शानदार डिजाइन और हाई-परफॉर्मेंस अनुभव का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करता है।

5379487