Realme Neo7 Launched Near: रियलमी के अपकमिंग हैंडसेट realme Neo7 को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है। इन अफवाहों के बीच आखिरकार ब्रांड ने अधिकारिक तौर पर realme Neo7 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। हालांकि डिवाइस की ग्लोबली लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी भी रिवील नहीं किया है। लेकिन रियलमी ने पुष्टि की है कि यह एक मिड-रेंज पावरहाउस है, जिसे घरेलू बाजार में 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। यहां हम फोन की लॉन्च डेट और अन्य लीक डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानिए...

ये भी पढ़ेः- Amazon Black Friday Sale: 29% की छूट के साथ खरीदें Noise Halo 2 वॉच; देखें फीचर्स

realme Neo7 इस दिन होगा लॉन्च 
रियलमी अपने आगामी फोन में परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ पर फोकस करते हुए मिड-रेंज में पेश करेगी। ब्रांड ने अधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए कहा है कि यह फोन 11 दिसंबर को घरेलू बाजार (चीन) में पेश किया जाएगा। फोन में  7000mAh की मैसिव बैटरी होगी। जिसे रियलमी ने टाइटन बैटरी विकसित करने के लिए निंगडे न्यू एनर्जी (CATL) के साथ मिलकर डेवलप किया है और संभवतः Si/C बैटरी तकनीक का विकल्प चुना है, जो उच्च ऊर्जा घनत्व प्रदान करती है और उच्च क्षमता के बावजूद बैटरी को हल्का रखती है। यह पार्टनरशिप बैटरी के बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के दावों को विश्वसनीयता प्रदान करती है।

ये भी पढ़ेः- Amazon Black Friday Sale: 32 से 55 इंच तक के Smart TV हुए 50% तक सस्ते; खरीदने उमड़े लोग

realme Neo7 की संभावित कीमत-फीचर 
पिछली अफवाहों के अनुसार, फोन 80W सुपरVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जिससे बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकेगा। फोन में 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले भी होने की उम्मीद है। प्रदर्शन के मामले में, फोन में डाइमेंशन 9300+ प्रोसेसर होगा, जिसने पहले ही 2.4 मिलियन पॉइंट के रनिंग स्कोर के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया है, जैसा कि विपुल लीकर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा बताया गया है।

कंपनी ने पहले जो “गुणवत्ता > IP68” टीज़ किया था, उससे पता चलता है कि फोन IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आ सकता है। वहीं कुछ लीक रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन लगभग ¥2499 (लगभग INR 29,100) की शुरुआती कीमत के साथ दस्तक दे सकता है।