Realme Neo7 Price: रियलमी ने अपने नए Neo सीरीज के स्मार्टफोन Realme Neo7 की लॉन्चिंग की तैयारी कर ली है। यह फोन GT सीरीज की तुलना में सस्ता होगा, लेकिन परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और क्वालिटी के मामले में बेहतरीन अनुभव देने का दावा करता है। इसकी कीमत 3000 युआन (लगभग 34,800 रुपए) से कम रखी गई है।
Realme Neo7 की क्या होगी कीमत?
कंपनी के अनुसार, Neo7 की शुरुआती कीमत मात्र 2499 युआन (लगभग 29,060 रुपए) होगी। इस फोन में 2 मिलियन से अधिक AnTuTu स्कोर, 6500mAh से बड़ी बैटरी और IP68 से बेहतर डस्ट व वाटर रेसिस्टेंस मिलने की बात कही गई है।
Realme Neo7 की संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
रियलमी Neo7 को Dimensity 9300+ प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। यह 2.4 मिलियन AnTuTu स्कोर के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देगा। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी होगी और IP68 व IP69 रेटिंग्स इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाएगी।
यह भी पढ़ें: Realme GT 6 की कीमत लीक, भारत में इतना होगा दाम, देखें आपके बजट में है या नहीं
Realme GT Neo6 से कितना अलग?
Neo7 की कीमत Realme GT Neo6 के करीब होगी, जिसे 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 2099 युआन (लगभग ₹24,000) में लॉन्च किया गया था। लेकिन Neo7 में इससे भी बेहतर बैटरी और परफॉर्मेंस मिलने की संभावना है। वर्तमान में ब्रांड ने Realme GT Neo7 की सटीक कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसके अन्य विवरण सामने आ सकते हैं।