Realme Neo7 Starship Edition Launch Date: रियलमी ने Neo7 Starship Edition स्मार्टफोन के डिजाइन को लॉन्च से पहले रिवील कर दिया है। इस शानदार स्मार्टफोन का सिल्वर कलर वेरिएंट और अनोखा जियोमेट्रिक कट-एंगल डिजाइन इसे खास बनाता है। इस डिजाइन को मेटल प्रिसीजन प्रोसेसिंग तकनीक से तैयार किया गया है, जो इसे एक स्पेस स्टारशिप जैसा फ्यूचरिस्टिक लुक देता है। आइए इस फोन के बारे में अबतक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।
Realme Neo7 Starship Edition का डिजाइन
Realme China के वाइस प्रेसीडेंट Xu Qi Chase के अनुसार, Starship Edition का सीधा स्क्रीन डिजाइन, सटीक मेटल कट-एंगल और बैक पैनल पर तीन-आयामी लाइन्स इसे एक प्रीमियम और स्टेबल लुक प्रदान करते हैं। कंपनी का कहना है कि इसका माइक्रो-कर्व्ड बेवेल डिजाइन लंबे समय तक गेमिंग के दौरान आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.78-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी प्रदान करती है। यह 7000mAh बैटरी और Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस है, जो इसे गेमिंग और परफॉर्मेंस के लिए परफेक्ट बनाता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50MP+8MP का डुअल कैमरा और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा होगा। फोन में 7700mm² VC हीट डिसिपेशन एरिया और Sky Communication System 2.0 भी शामिल है। इस फोन का वजन 213.4 ग्राम है और मोटाई 8.6mm है, जो इसे हल्का और पतला बनाता है।
यह भी पढ़ें: सबसे सस्ता Snapdragon 8 Elite फोन जल्द होगा लॉन्च, देखें फीचर्स
Realme Neo7 Starship Edition की संभावित कीमत और उपलब्धता
Realme Neo7 Starship Edition की शुरुआती कीमत 2499 युआन (लगभग 29,060 रुपए) रखी गई है। अगले हफ्ते फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट और फाइनल कीमत सामने आ जाएगी।