Realme Note Series: अब रियलमी ला रहा Note Series, फाउंडर Sky Li ने किया खुलासा  

Realme Note Series: गैजेट मार्केट में रेडमी को टक्कर देने रियलमी भी नोट सीरीज लेकर आने वाला है। जल्द ही नोट सीरीज देखने को मिलेगी। ;

Update:2024-01-15 22:57 IST
Realme Note 1Realme Note 1
  • whatsapp icon

Realme Note Series: स्मार्टफोन कंपनी रियल मी भी अब Note Series लाने जा रही है। कंपनी जल्द ही अपना Note 1 मोबाइल लॉन्च करेगी। Realme के संस्थापक और CEO स्काई ली ने X पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ बड़े के लिए तैयार हो जाओ। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रियल मी नई नोट सीरीज लॉन्च करने जा रही है। लीक से पता चला है कि रियल मी नोट 1 मोबाइल लॉन्च करेगा। Realme Note 1 Mobile 24 जनवरी को लॉन्च होगा।  

ये हो सकते हैं फीचर्स 
रियलमी नोट 1 में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसमें 6.67 इंच का FHD  OLED Display मिलेगा। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर पर रन करेगा। इसमें 67W की फॉस्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी होगी। 

Realme Note 1 के रियर कैमरा सेटअप में 108MP+8MP+2MP का फ्रंट कैमरा रहेगा। जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर के साथ आएगा। हालांकि इसकी प्राइस को लेकर खुलासा नहीं हुआ है। 

Similar News