Logo
Realme P1 Pro 5G 12GB Ram Variant Launch: रियलमी ने अपने P1 Pro 5G स्मार्टफोन के 12GB रैम वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसके साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज है। नए वेरिएंट की की कीमत 22,999 रुपए है।

Realme P1 Pro 5G 12GB Ram Variant Launch: रियलमी ने इस साल अप्रैल में P1 Pro 5G फोन को भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने उस दौरान इसे 8GB + 128GB और 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश की थी। अब, ब्रांड ने स्मार्टफोन का एक और नया वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। आइए नए मॉडल के बारे में जानते हैं सबकुछ...

Realme P1 Pro 5G को मिला नया स्टोरेज वेरिएंट
अब यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB में आ गया है, जिसकी कीमत 22,999 रुपए है। इसे 26 जून से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट (Realme P1 Pro 5G on Flipkart) से खरीदा जा सकेगा। इस पर 2,000 रुपए का इंस्टेंट बैंक ऑफर और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI मिल रही है। यह वेरिएंट पैरट ब्लू और फीनिक्स रेड कलर में आता है।

इसके अलावा, आपको बता दें कि Realme P1 Pro 5G के 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 19,999 रुपये और 20,999 रुपए है। ये दोनों मॉडल भारतीय बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Realme P1 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
रैम में बढ़ोतरी के अलावा, Realme P1 Pro 5G के बाकी प्रमुख स्पेसिफिकेशन पुराने मॉडल के समान हैं। इसमें सामने की तरफ 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और एक इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। 

यह भी पढ़ेंः iQOO Z9 पर पहली बार इतना बड़ा डिस्काउंट: 3,000 रुपये की छूट जल्द करें Order, चेक करें ऑफर

कैमरे की बात करें तो रियलमी के इस स्टाइलिश फोन में डुअलर रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony LYT-600 OIS प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। इसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी स्नैपर है।

स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस आता है और इसमें 45W चार्जिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी यूनिट है।Realme P1 Pro 5G में रेनवाटर टच तकनीक और एयर जेस्चर जैसे अन्य फीचर शामिल हैं। फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है और कंपनी ने इसे दो ओएस अपडेट देने का वादा की है।

5379487