Logo
Realme P2 Pro 5G: रियलमी अपने P2 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है। एक लीक में लाइनअप के प्रो मॉडल- Realme P2 Pro 5G के कुछ प्रमुख विवरण सामने आए हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं...

Realme P2 Pro 5G: इस साल की शुरुआत में, Realme ने अपने P-सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। इस लाइनअप में दो मॉडल-Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G आते हैं। अब, ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी Realme P2 सीरीज के डिवाइस को पेश करने की तैयारी पर काम कर रही है। इसी बीच एक लीक में आगामी सीरीज के Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई है। इससे संकत मिलता है कि डिवाइस जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है।

Realme P2 Pro 5G: वेरिएंट्स और कलर्स ऑप्शन
91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Realme P2 Pro 5G को कई वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इनमें 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज, 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज, 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज, और 12 GB रैम + 512 GB स्टोरेज जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं। इसके अलावा, यह फोन कलर्स ऑप्शन: Eagle Grey और Chameleon Green में आ सकता है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Realme P2 Pro मॉडल नंबर RMX3987 के साथ लॉन्च होगा। हालांकि, अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन डिवाइस को Realme P1 Pro 5G के उत्तराधिकारी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। जिससे आप P1 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स से आगामी फोन के स्पेक्स का अंदाजा लगा जा सकते हैं। Realme P1 Pro 5G के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Realme P2 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी P2 Pro 5G को Realme 13 Pro के समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है कि संभावना है कि आगामी स्मार्टफोन में 6.7-इंच की AMOLED FHD+ 120Hz कर्व्ड-एज स्क्रीन हो सकती है। यह Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसके साथ 12 GB तक की RAM और 512 GB तक की स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2a vs iQOO Z9 5G: ₹20,000 से ₹25,000 की रेंज में दो पावरफुल फोन, जानें आपके लिए कौन बेस्ट

कैमरे के मोर्चे पर, Realme P2 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हो सकता है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है।

फोन को पावर देने वाला 5,200mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। यह डिवाइस Realme UI 5 आधारित Android 14 पर काम करता है।

5379487