Realme P3 5G First Sale: Realme P3 5G की पहली सेल 26 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। दमदार 6000mAh बैटरी से लैस फोन को रियलमी ने पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में लॉन्च किया। शुरुआती प्री-बुकिंग बिक्री के बाद, डिवाइस अब realme.com, Flipkart और देशभर के रिटेल स्टोर पर खरीद के लिए उपलब्ध है। फर्स्ट सेल ऑफर के तौर पर ब्रांड इस हैंडसेट पर पूरे 2000 रुपए की भारी छूट दे रहा है। इससे यह पावर पैक फोन और भी किफायती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Realme P3 5G: कीमत और ऑफ़र
- 6GB + 128GB: ₹16,999 (बैंक ऑफ़र के साथ ₹14,999)
- 8GB + 128GB: ₹17,999 (₹2,000 बैंक छूट के साथ ₹15,999)
- 8GB + 256GB: ₹19,999 (बैंक छूट के साथ ₹17,999)
ओपन सेल 28 मार्च को रात 12 बजे तक चलेगी।
Realme P3 5G: खासियत
रियलमी के बाहुबली फोन P3 5G में 45W फ़ास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 6000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध है साथ ही ब्रांड इस फोन के साथ 45W का Charging Adapter भी साथ में देगा। जिससे यह फोन तेजी से चार्ज होता है। फोन में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है।

इस टॉप टियर हैंडसेट में पानी और धूल से बचाव के लिए IP69 रेटिंग है। इससे फोन पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होगा। साथ ही गिरने या शॉक लगने पर इसे कुछ भी नहीं होगा।

Realme P3 5G में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 1500Hz तक है। स्क्रीन की अधिकतम ब्राइटनेस 2000 निट्स है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.65% है और यह 16.7 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है।

रियलमी का दावा है कि Realme P3 5G भारत का पहला फोन है, जो स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर की ताकत वाले प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें Adreno 810 GPU का उपयोग किया गया है।

यह 6GB और 8GB रैम वैरिएंट में उपलब्ध है, दोनों ही 10GB तक डायनेमिक RAM एक्सपेंशन को सपोर्ट करते हैं। स्टोरेज विकल्पों में 128GB और 256GB शामिल हैं। थर्मल प्रबंधन के लिए 6050mm² कूलिंग सिस्टम शामिल है। यह कूलिंग सिस्टम आपके डिवाइस को ठंडा रखता है और लंबे गेमिंग सेशन के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन प्रदान करता है। साथ ही डिवाइस BGMI जैसे गेम में 90fps को सपोर्ट करता है।

यह Realme UI 6.0 के साथ Android 15 पर काम करता है। इसमें AI गेमिंग फंक्शन है जैसे GT बूस्ट, AI मोशन कंट्रोल और AI अल्ट्रा टच कंट्रोल जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। वहीं, फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है, जो 30fps पर 4K वीडियो के लिए सपोर्ट करता है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा 16MP का है, जो 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

अतिरिक्त सुविधाओं में स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर और USB टाइप-C ऑडियो शामिल हैं। डिवाइस का वज़न 194 ग्राम है और यह 7.97mm मोटा है। यह स्पेस सिल्वर, कॉमेट ग्रे और नेबुला पिंक में उपलब्ध है।