Realme ला रहा धाकड़ फोन: मात्र 24 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज, जानें कब होगा लॉन्च  

Realme P3 Pro 5G Launch in india on 18 feb: It will be fully charged in just 24 minutes, know featur
X
Realme P3 Pro 5G: रियलमी ला रहा 24 मिनट में फुल चार्ज होने वाला फोन, देखें फीचर-कीमत।
Realme P3 Pro Launch: रियलमी नया फोन Realme P3 Pro को भारत में 18 फरवरी को लॉन्च करने जा रहा है। फोन में दमदार प्रोसेसर और धांसू बैटरी है।

Realme P3 Pro 5G Launch: रियलमी नया फोन Realme P3 Pro को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि यह स्मार्टफोन भारत में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह फोन तीन रंगों: Nebula Glow, Galaxy Purple, और Saturn Brown में उपलब्ध हो सकता है। लॉन्च के बाद इस हैंडसेट को Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर बेचा जाएगा।

Realme P3 Pro की खासियत
Realme P3 Pro में 6.83-इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1,500 निट्स तक हो सकती है और इसमें क्वाड-कर्व्ड एजफ्लो डिज़ाइन होगा, जो इसके सेगमेंट में पहला होगा।

ये भी पढ़े-ः Vivo T4x 5G: 6500mAh बैटरी और Dynamic Light फीचर के साथ जल्द होगा लॉन्च; कीमत होगी इतनी

फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर का उपयोग होने की उम्मीद है। Realme P3 Pro तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा:

  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज
  • 8GB RAM + 256GB स्टोरेज
  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज

यह डिवाइस 6,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो इसके पिछले मॉडल की 5,200mAh बैटरी से अधिक है। यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, और Realme का दावा है कि फोन केवल 24 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो सकता है। बैटरी को चार साल का हेल्थ गारंटी भी मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story