Realme का दबदबा: मात्र 13 हजार में लाया दमदार फोन, पत्थर पर गिरने या पानी में डूबने पर भी नहीं होगा खराब

Realme P3x 5G Launch in india at just 13000 rs with IP69 support and 6000mAh massive battery
X
Realme P3x 5G: मात्र 13 हजार में धांसू फोन लॉन्च, पत्थर पर गिरने या पानी में डूबने पर भी नहीं होगा खराब।
Realme P3x 5G Launch: रियलमी ने Realme P3x 5G को लॉन्च कर दिया है, जो एक बजट फोन है। इसमें IP69 रेटिंग मिलती है, जिससे फोन गिरने या पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा।

Realme P3x 5G Launch in india: रियलमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने दो नए धाकड़ फोन पेश किए है। इनमें एक Realme P3x और दूसरा Realme P3 Pro शामिल है। यह नया बजट स्मार्टफोन मॉडल किफायती कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशंस पेश करता है। फोन में नई IP69 रेटिंग मिलती है, जिससे फोन गिरने या पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा। यहां हम लेटेस्ट Realme P3x फोन के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जाने ....

Realme P3x 5G: क्या खास है फोन में?
रियलमी का यह नया बजट स्मार्टफोन एक 6.72-इंच के LCD पैनल के साथ आता है, जो FHD+ रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट प्रदान करता है। प्रोसेसर की बात करें तो, Realme P3x में MediaTek Dimensity 6400 SoC है, जिसे 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़े-ः Realme के दो धांसू स्मार्टफोन लॉन्च: अंधेरे में चमकेंगे रियर पैनल, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स; जानें कीमत

Realme P3x 5G : शानदार कैमरा सेटअप
नया Realme P3x हैंडसेट Android 15 OS आधारित Realme UI 6.0 कस्टम स्किन पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए, रियर में 50MP का मेन कैमरा है, साथ ही एक सेकेंडरी सेंसर भी है, जबकि फ्रंट में 8MP का सेल्फी शूटर है। अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स में 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज, Bluetooth 5.3, GPS, 7.94mm स्लिम बॉडी, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। इस डिवाइस में फ्लैगशिप-ग्रेड IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करती है।

Realme P3x 5G: कीमत और उपलब्धता
Realme P3x के बेस मॉडल ( 6GB + 128GB) को भारत में ₹13,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। जबकि हाई वेरिएंट 8GB + 128GB की कीमत ₹14,999 है। यह मॉडल तीन कलर ऑप्शन- Midnight Blue, Lunar Silver, और Stellar Pink में उपलब्ध होगा। Realme P3x की बिक्री 28 फरवरी 2025 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart, और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। इस लॉन्च के साथ एक इंट्रोडक्टरी ऑफर भी है, जिसमें ₹1,000 का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इससे फोन की कीमत महज 13 हजार रुपए रह जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story