Realme V60 Pro Launched in China: Realme ने घरेलू बाजार चीन में एक बिल्कुल नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नए डिवाइस को Realme V60 Pro नाम दिया गया है। कंपनी ने इस सीरीज में जून में V60 और V60s मॉडल लॉन्च किए थे। इस लाइनअप नें विस्तार करते हुए ब्रांड ने नया Realme V60 Pro मॉडल भी जोड़ दिया है। यहां हम इस लेटेस्ट प्रो मॉडल की कीमत और अन्य फीचर्स के बता रहे हैं।
Realme V60 Pro: यह क्या ऑफर करता है?
Realme V60 Pro में 6.67-इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जो HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। हुड के नीचे, प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 6300 SoC से लैस है, जो बेस V60 और V60s वेरिएंट जैसा ही है। इस प्रोसेसर को 12GB RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5,600mAh की बड़ी बैटरी, जो 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ेः- REDMI के इस फोन के दीवाने हुए लोग!: एक दिन में 6 लाख से अधिक खरीद डालें फोन; जानें ऐसा क्या है खास
यह सीरीज़ के अन्य मॉडलों की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है, जो केवल 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी देते हैं। पीछे की तरफ़, एक सेकेंडरी सेंसर और LED फ़्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, खरीदारों को फ्रंट में 8MP का शूटर मिलता है। अन्य विशेषताओं में पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68+IP69 रेटिंग, साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.3, Android 14 OS आधारित Realme UI 5.0 कस्टम स्किन और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ डुअल सिम शामिल हैं।
Realme V60 Pro: कीमत
Realme V60 Pro को चीन में कई रंग विकल्पों में लॉन्च किया है। इनमें रॉक ब्लैक, लकी रेड और ओब्सीडियन गोल्ड कलर शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 1,599 युआन (लगभग 18,676 रुपए) है, जो कि बेस 12GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए है। जबकि 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 1,799 युआन (लगभग 21,012 रुपए) है। यह मॉडल पहले से ही चीन में एक साल की वाटरप्रूफ वारंटी और दो साल की सामान्य वारंटी के साथ बिक्री पर है।