Realme 12x 5G: रियलमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया बजट-रेंज 5G स्मार्टफोन 12x 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया। ऐसा लग रहा है कि ग्राहकों को रियलमी का यह नया स्मार्टफोन खूब पसंद आ रहा है। क्योंकि, कंपनी ने बताया है कि कि Realme 12x 5G की हर मिनट 300+ यूनिट के साथ भारी मांग देखी गई। यह 11,999 रुपए के शुरुआती कीमत के लिए एक स्टैक्ड स्पेक शीट के साथ आता है। यहां इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।
Realme 12x 5G की भारी डिमांड
रियलमी इंडिया ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पोस्ट में कहा, ''जितना हम गिन सकते हैं उससे अधिक शॉपिंग कार्ट और जारी! #realme12x5G की हर मिनट 300 से अधिक यूनिट्स के साथ भारी मांग देखी गई। आप किस का इंतजार कर रहे हैं?''
Shopping carts more than what we can count and continued! 🛍️
— realme (@realmeIndia) April 3, 2024
The #realme12x5G saw a huge demand with 300+ units every minute.
What are you waiting for?
▶️Head to FK now!
Shop here:https://t.co/BRp6kSYTTm#EntryLevel5GKiller pic.twitter.com/PCCAYceNwT
Realme 12x 5G की कीमत और उपलब्धता
रियलमी का यह स्मार्टफोन कुल तीन वेरिएंट में आता है। इसमें इसके बेस वेरिएंट (4GB+128GB) की कीमत 11,999 रुपए है। जबकि, 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 13,499 रुपए और 14,999 रुपए है। डिवाइस की स्पेशल सेल 5 अप्रैल, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिस दौरान ग्राहक 1,000 रुपए तक बैंक डिस्काउंट के साथ अन्य ऑफर्स का भी लाभ उठा सकेंगे। इच्छुक ग्राहक इस फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Mark the date and time for tomorrow in your calendars because the #EntryLevel5GKiller is going to be on a special sale for only two hours. ⏰
— realme (@realmeIndia) April 4, 2024
Stay tuned.#realme12x5G
Know more: https://t.co/Es9GTA1iRb pic.twitter.com/ifW9fxPbJA
Realme 12x 5G के स्पेसिफिकेशन
रियलमी 12 एक्स 5जी में फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72-इंच IPS LCD पैनल है। यह लो ब्लू लाइट इमिशन के लिए TUV रीनलैंड द्वारा सर्टिफाइड है। हुड के तहत, इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः 6,000mAh बैटरी और 70W चार्जिंग के साथ आने वाला धांसू 5G फोन की सेल शुरू, 5 हजार का स्पीकर फ्री
यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कैमरे के लिए इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः 6,000mAh बैटरी, 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ऑनर का नया 5G Smartphone, जानें खासियतें
डिवाइस एंड्रॉयड 14 आधारित Realme UI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अन्य खासियतों में इसमें ब्लूटूथ 5.3, IP54 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे अन्य सुविधाएं हैं। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी है।
यह भी पढ़ेंः पहली सेल में OnePlus Nord CE 4 5G के साथ Nord buds 2r फ्री, जल्द करें ऑर्डर