Logo
Red Magic ने दो नए पावरफुल टैबलेट को लॉन्च किए हैं। ये दोनों टैबलेट Red Magic Gaming Tablet Pro और इसका स्पेशल 3D Explorer Edition हैं। टैबलेट ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आते हैं।

Red Magic Gaming Tablet Pro: अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं और एक नया पावरफुल टैबलेट की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। रेड मैजिक ने अपने नए गेमिंग टैबलेट- Red Magic Gaming Tablet Pro और इसका स्पेशल 3D Explorer Edition दोनों लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों टैबलेट को खासतौर पर गेमर्स के लिए पेश किया गया है, जो ट्रांसपैरेंट डिजाइन और पावरफुल फीचर्स के साथ आते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Red Magic Gaming Tablet Pro: डिजाइन
Red Magic Gaming Tablet Pro का सबसे बड़ा आकर्षण इसका Deterium ट्रांसपेरेंट डिजाइन है। इसके बैक पैनल के बाईं तरफ एक ट्रांसपेरेंट स्ट्रिप है, जिसमें कैमरा सेंसर और LED फ्लैश के साथ प्रोसेसर का नाम, कूलिंग सिस्टम और ब्रांडिंग जैसी जानकारियां दिखती हैं। यह डिजाइन न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि गेमिंग के दौरान कलर बदलने वाली लाइटिंग से भी इसे अलग पहचान मिलती है। इसके अलावा, ये टैबलेट CNC एल्युमिनियम मिडिल फ्रेम और मेटल बैक कवर के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें: BGMI में मिलेगा Dolby Atmos का सपोर्ट, ऐसे कर सकेंगे इनेबल

Red Magic Gaming Tablet Pro: फीचर्स
Red Magic Gaming Tablet Pro में 10.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 2.8K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले गेमिंग के दौरान शानदार विजुअल अनुभव देता है। वहीं, 3D Explorer Edition में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा 12.1 इंच का  डिस्प्ले दिया गया है, जिसे आप 2D और 3D मोड्स के बीच स्विच कर सकते हैं।

Gaming Tablet Pro में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है, जबकि 3D Explorer Edition में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस आता है। इसके साथ ही गेमिंग के दौरान गर्म न हो इसके लिए कंपनी ने इस टैबलेट में 3D हीट पाइप और अलॉय हीट डिसिपेशन जैसी कूलिंग टेक्नोलॉजी की सुविधा देती है।

यह भी पढ़ें: Infinix Hot 50 5G फोन 9,999 रुपए में हुआ लॉन्च, ₹1,000 छूट के साथ इस दिन शुरू होगी सेल, जानें फीचर्स

पावरफुल बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Red Magic Gaming Tablet Pro में पावरफुल 10,100mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, 3D Explorer Edition में 66W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है।

कैमरा और ऑडियो
Red Magic Gaming Tablet Pro में 50MP का रियर कैमरा और 20MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, 3D Explorer Edition 13MP डुअल रियर कैमरा और 8MP का डुअल फ्रंट कैमरा के साथ आता है। बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए 4-चैनल स्पीकर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M05 का सपोर्ट पेज पर हुआ लाइव, भारत में जल्द होगा लॉन्च; देखें खासियत

Red Magic Gaming Tablet Pro: कीमत और उपलब्धता
रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट प्रो की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,099 (लगभग ₹48,495) है, जबकि 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,599 (लगभग ₹54,411) है। इसके अलावा, इसका टॉप-एंड 24GB + 1TB वेरिएंट CNY 5,699 (लगभग 67,429 रुपए) में आता है। वहीं, 3D Explorer Edition की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 6,499 (लगभग 76,894 रुपए) और 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए CNY 7,299 (लगभग 86,359 रुपए) है।

वर्तमान में, कंपनी ने इन दोनों टैबलेट को चीन में लॉन्च किए हैं। इन्हें अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

5379487