Logo

Red Magic Nova Gaming Tablet: रेड मैजिक ने अपने नए गेमिंग टैबलेट Nova को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया है। इस गेमिंग टैबलेट में कई दमदार फीचर्स और शानदर परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल प्रोससर है। जिससे यूजर्स को गेमिंग के दौरान किसी प्रकार की रुकावट का सामना नहीं करना पड़ता है। तो आइए इस टैबलेट के बारे में जानते हैं सबकुछ...

Red Magic Nova टैबलेट के फीचर्स
Nova गेमिंग टैबलेट में 10.9 इंच की 2.8K रेजोल्यूशन डिस्प्ले है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह डिस्प्ले 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और आंखों की सुरक्षा के लिए SGS सर्टिफाइड है। यह टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 लीडिंग एडिशन प्रोसेसर से लैस है, जो 3.4 GHz CPU और 1 GHz GPU के साथ आता है। इसमें 12GB/16GB की LPDDR5X रैम और 256GB/512GB की UFS 4.0 स्टोरेजहै।

एडवांस कूलिंग सिस्टम
रेड मैजिक के इस पावरफुल टैबलेट में 20,000 RPM की हाई-स्पीड फैन और 9-लेयर कूलिंग स्ट्रक्चर दिया गया है, जिसमें एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमिनियम, सुपरकंडक्टिंग कॉपर फॉयल और इंटीग्रेटेड एल्युमिनियम शेल जैसी तकनीकें शामिल हैं। ये फीचर्स टैबलेट की हीटिंग को कम करते हैं।

यह भी पढ़ें: मात्र 12,999 रुपए में मिल रहा realme P1 5G फोन, जल्द करें Order

कैमरा और बैटरी
Red Magic Nova टैबलेट में 20MP का फ्रंट कैमरा और 50MP का रियर कैमरा मिलता है। टैबलेट में DTS-X Ultra साउंड, चार स्पीकर्स, डुअल मोटर्स और तीन माइक्रोफोन भी दिए गए हैं, जो एक इमर्सिव ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं। इसमें 10,100mAh की पावरफुल बैटरी है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Nova में USB-C पोर्ट और कीबोर्ड, माउस, पेन और गेमपैड जैसे कई एक्सेसरीज के साथ कम्पैटिबिलिटी दी गई है।

यह भी पढ़ें: सोनी के BRAVIA TV, हेडफोन्स और अन्य प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट, चेक करें Offers

Red Magic Nova Gaming Tablet: कीमत और उपलब्धता
रेड मैजिक Nova के प्री-ऑर्डर 7 अक्टूबर से शुरू होंगे और 15 अक्टूबर से अर्ली एक्सेस के तहत खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसका ग्लोबल लॉन्च 16 अक्टूबर को होगा। कीमत की बात करें, तो इसके 12GB+256GB मॉडल की कीमत US$499 (लगभग ₹41,500) और 16GB+512GB मॉडल की कीमत US$649 (लगभग ₹54,000) है।