REDMAGIC 10 Pro Launch: REDMAGIC ने अपना लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन REDMAGIC 10 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन पहले चीन में लॉन्च हुआ था और अब इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा गया है। खास बात यह है कि ग्लोबल वेरिएंट में लगभग वही स्पेसिफिकेशन हैं, बस चार्जिंग स्पीड को 120W से घटाकर 100W कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Shadow, Moonlight, और Dusk कलर ऑप्शन्स में आता है। आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
REDMAGIC 10 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
REDMAGIC 10 Pro में 6.85-इंच की 1.5K OLED BOE Q9+ डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट और 960Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। यह डिस्प्ले 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 100% DCI-P3 कलर गामट सपोर्ट करता है। फोन में Snapdragon 8 Elite 3nm चिपसेट और Adreno 830 GPU दिया गया है, जो इसे पावरफुल गेमिंग और मल्टीटास्किंग डिवाइस बनाता है।
कैमरे की बात करें तो इस फोन के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा मौजूद है। यह फोन 7050mAh की बैटरी से लैस आता है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Motorola गरीबों के लिए ला रहा सस्ता 5G फोन, मिलेगा शानदार कैमरा और पावरफुल बैटरी
हैंडसेट Android 15 पर आधारित REDMAGIC OS 10 पर काम करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 7, और Bluetooth 5.4 जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल हैं। साथ ही, इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और DTS:X ULTRA साउंड सपोर्ट भी है।
कीमत और उपलब्धता
REDMAGIC 10 Pro की कीमत इस प्रकार है:
12GB+256GB: $649 (लगभग ₹54,950)
16GB+512GB: $799 (लगभग ₹67,650)
24GB+1TB: $999 (लगभग ₹84,585)
यह फोन 5 दिसंबर 2024 से REDMAGIC के आधिकारिक स्टोर पर उपलब्ध होगा। 12 दिसंबर से अर्ली बर्ड एक्सेस शुरू होगी और 18 दिसंबर से ओपन सेल शुरू होगी।