redmi 13 5G भारत में हुआ लॉन्च: 108MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स, कीमत भी मात्र ₹12,999 

redmi 13 5G launched in India
X
redmi 13 5G भारत में हुआ लॉन्च।
redmi 13 5G launched in India: रेडमी ने अपने 108MP कैमरा वाले धांसू फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। डिवाइस की पहली सेल 12 जुलाई को शुरू होगी।

redmi 13 5G launched in India: रेडमी ने अपने धांसू फोन redmi 13 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने इस फोन को Redmi 12 5G के उत्तारधिकारी के तौर पर पेश किया है। यह फोन कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का शानदार प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। यहां हम आपको इस लेटेस्ट फोन की कीमत से लेकर सभी स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल से बता रहे हैं।

Redmi 13 5G Launch प्राइस
कंपनी ने redmi 13 5G फोन को 3 कॉन्फगिरेशन में पेश किया है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज शामिल है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। वहीं 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 13,999 रुपए और 8 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 14,499 रुपए में लॉन्च किया गया है। इन फोन की पहली सेल 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Redmi 13 5G: डिजाइन और स्पेसिफिकेशन
Redmi 13 5G फोन में 6.67 इंच के डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और 2400*1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ जोड़ा गया है। फोन में रियर पैनल के ऊपर एक शानदार ग्लास कवर है, जो इसे एक प्रीमियम फोन बनाता है। इसमें पीछे की तरफ दो कैमरा सेंसर और एक रिंग लाइट है। कंपनी ने डिवाइस दो कलर ऑप्शन लाइट ब्लू और लाइट पिंक ऑप्शन में बाजार में पेश किया है। दोनों में ग्लास बैक फिनिश है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Redmi 13 5G में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है, जो इसके पिछले मॉडल में भी मौजूद है। डिवाइस में 5G स्मार्टफोन के सेगमेंट में सबसे बड़ा डिस्प्ले होने का भी दावा किया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस होगा। इसमें 5,030mAh की बैटरी भी होगी, जिसे अपग्रेडेड 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, टीजर से पता चलता है कि रेडमी 13 5जी HyperOS आउट ऑफ द बॉक्स चलेगा।

ऑप्टेक्स के लिए फोन में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story