Redmi 13C 5G Available with Huge Discount: 10 हजार रुपये की कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शाओमी द्वारा लॉन्च किए गए Redmi 13C 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के माध्यम से इस 5जी फोन को 10 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस दमदार कैमरा, पावरफुल बैटरी और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर के साथ आता है। नीचे इस फोन की कीमत, इसपर मिल रहे ऑफर और इसके फुल स्पेसिफिकेशन की जानकारी है।
Redmi 13C 5G को सस्ते में खरीदने का मौका
रेडमी का यह स्मार्टफोन कुल तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें इसका बेस वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे इस दौरान अमेजन पर 13,999 रुपए (MRP) के बजाए 21 फीसदी की सीधी छूट के बाद ₹10,999 में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा डिवाइस पर अलग से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 1000 रुपये की तत्काल छूट उपलब्ध है। इससे इसकी प्रभावी कीमत घटकर 9,999 रुपये रह जाएगी। यानी आपके हाथ में 10 हजार रुपए में एक बेहतरीन फोन आ सकता है।
जहां तक बात, Redmi 13C 5G के 6GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट की है तो ये दोनों वेरिएंट इस समय फ्लैट छूट के बाद क्रमशः ₹12,499 और ₹14,499 में मिल रहा है। सभी वेरिएंट पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा है, जिसका लाभ लेकर डिवाइस को सस्ते में खरीदा जा सकता है। EMI से संबंधित पूरी जानकारी अमेजन की साइट से प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः सैमसंग के धाकड़ 5G फोन पर ₹13000 की सीधी छूट, जल्द करें ऑर्डर
Redmi 13C 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 1600x720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.74 इंच का डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह MediaTek Dimensity 6100+ 5G SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB वर्चुअल सहित 16GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः 16GB रैम, 6.78 इंच डिस्प्ले, 5800mAh बैटरी से लैस ऑनर के धाकड़ 5G फोन की सेल शुरू, कीमत 22,000
फोटोग्राफी के लिए रेडमी के इस स्मार्टफोन में 50MP का रियर कैमरा है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। हैंडसेट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।