Logo
Redmi 13C 5G price cut: रेडमी ने अपने धांसू फोन Redmi 13C 5G की कीमत में 4500 रुपए का तगड़ा प्राइस कट किया है। ये फोन 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आता है।

Redmi 13C 5G price cut: Redmi 13C 5G नेटवर्क सपोर्ट वाला एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। इसे भारत में दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। Redmi 13C 5G कंपनी के Redmi 12 5G का उत्तराधिकारी है। स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण किफायती कीमत के तहत 5G नेटवर्क सपोर्ट और 90 Hz डिस्प्ले है। लॉन्च के समय, Redmi 13C 5G की कीमत ₹13,999 से शुरू होती है। अब ब्रांड ने इस फोन की कीमत में 4500 रुपए का तगड़ा प्राइस कट किया है। यहां हम इस फोन का ऑफर प्राइस और फीचर बता रहे हैं। 

Redmi 13C 5G: ऑफर प्राइस
रेडमी की ऑफिशियल साइट पर वर्तमान में ₹10,499 में खरीद के लिए उपलब्ध है। साथ ही फोन पर 1 हजार रुपए का कूपन डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है, जिससे फोन की कीमत महज 9,499 रुपए रह जाती है। इसके अलावा, अगर आप Amazon ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% कैशबैक भी मिल सकता है।

ये भी पढ़ेः-  Redmi 14C ग्लबोली मार्केट में लॉन्च: 18W चार्जिंग और 50MP कैमरा भी; कीमत सिर्फ  ₹9000 से शुरू 

Redmi 13C 5G स्पेक्स और फीचर्स
Redmi 13C में MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर दिया गया है और इसे LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है जिसमें 4GB RAM + 128GB स्टोरेज, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः- Xiaomi ला रहा 12GB रैम और 32MP फ्रंट कैमरा वाले दो धांसू फोन; लॉन्च से पहले सभी डिटेल्स आई सामने 

डिस्प्ले की बात करें तो, Redmi 13C में 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.74-इंच का ड्यूड्रॉप LCD डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। Redmi 13C 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP सेंसर और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए फोन में 5000mAh Battery दी गई है। 

कनेक्टिविटी विकल्पों में, फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5G नेटवर्क सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक है। Redmi 13C 5G MIUI 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।

5379487