Logo
Redmi A27U 4K monitor Launched: Xiaomi ने Redmi A27U मॉनिटर का नया USB Type-C पोर्ट वैरिएंट लॉन्च किया है। यह डिवाइस IPS पैनल और 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Redmi A27U 4K monitor Launched: Xiaomi ने Redmi A27U मॉनिटर का नया USB Type-C पोर्ट वैरिएंट लॉन्च किया है। बता दें, कंपनी ने बिना Type-C पोर्ट वाला वैरिएंट अगस्त में लॉन्च किया था। यह सी टाइप पोर्ट वाला मॉनिटर IPS पैनल और 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यहां हम इस लेटेस्ट मॉनिटर की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। 

ये भी पढे़ः- Xiaomi Buds 5 लॉन्च: 39 घंटे की बैटरी के साथ मिलेगा aptX लॉसलेस ऑडियो; जानें कीमत  

Redmi A27U की विशेषताएं:
नए Redmi A27U पर USB Type-C पोर्ट डिस्प्लेपोर्ट ऑल्ट मोड को सपोर्ट करता है, जिससे उपयोगकर्ता अपने लैपटॉप या अन्य संगत डिवाइस को बिना किसी अतिरिक्त केबल की आवश्यकता के सीधे मॉनिटर से कनेक्ट कर सकते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो अव्यवस्था मुक्त सेटअप पसंद करते हैं।

ये भी पढ़े-ः Xiaomi ने लॉन्च किया 100 इंच तक की बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट TV, जानिए कीमत और खासियत

USB Type-C पोर्ट के अलावा, नए Redmi A27U में इसके प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन भी हैं। इसमें 4K रिज़ॉल्यूशन (3,840 x 2,160), 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 60 Hz रिफ्रेश रेट और 6 ms रिस्पॉन्स टाइम है। IPS पैनल DCI-P3 और sRGB कलर स्पेस के क्रमशः 95% और 100% कवरेज के साथ एक विस्तृत रंग सरगम ​​कवरेज प्रदान करता है।

ये भी पढ़ेः- Samsung Galaxy Tab S10 series लॉन्च: AI फीचर्स के साथ मिलेगा मीडियाटेक प्रोसेसर; देखें कीमत 

कीमत और उपलब्धता
नया Redmi A27U वर्तमान में चीन में CNY 1,399 (लगभग 16,743 रुपए) में उपलब्ध है और इसकी वैश्विक उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
 

5379487