Redmi A5: 15 अप्रैल को आ रहा 5200mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, कीमत होगी इतनी

Redmi A5 Launch date: शाओमी ने घोषणा की है कि Redmi A5 स्मार्टफोन 15 अप्रैल 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। यह फोन दमदार फीचर्स से लैस होगा और कीमत 10 हजार रुपए से कम होगी।;

Update:2025-04-11 17:21 IST
Redmi A5 फोन भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च होगा।Redmi A5 Launch Date Price
  • whatsapp icon

Redmi A5 Launch date: शाओमी ने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन Redmi A5 की लॉन्च तिथि की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने घोषणा की कि यह फोन 15 अप्रैल 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। Redmi A5 को बड़ी बैटरी, स्मूथ डिस्प्ले और एंट्री-लेवल प्राइस रेंज के साथ पेश किया जाएगा, जो इसे ₹10,000 से कम के सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाता है।

Redmi A5 के मुख्य फीचर्स

  • 6.88-इंच HD+ डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ अनुभव।
  • यूनिसोक T7250 प्रोसेसर: बेसिक परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के लिए उपयुक्त।
  • 5200mAh बैटरी: 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लंबी बैकअप।
  • 32MP रियर कैमरा + 8MP सेल्फी कैमरा: बेसिक फोटोग्राफी के लिए पर्याप्त।
  • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर: सुरक्षा और त्वरित अनलॉक।
  • Android 15 (Go Edition): हल्का और ऑप्टिमाइज्ड OS।

कलर ऑप्शंस और कीमत
Redmi A5 पॉन्डिचेरी ब्लू, जस्ट ब्लैक और जैसलमेर गोल्ड कलर वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। इसकी कीमत ₹10,000 से कम रखने की उम्मीद है, जो इसे बजट खरीदारों के लिए आकर्षक बनाता है।

अन्य खासियतें

  • 4GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन (अतिरिक्त मेमोरी बूस्ट)।
  • डुअल SIM + माइक्रोSD स्लॉट (स्टोरेज एक्सपेंड करने की सुविधा)।
  • 3.5mm हेडफोन जैक (वायरलेस और वायर्ड दोनों ऑप्शन)।
  • ब्लूटूथ 5.2 और डुअल-बैंड WiFi।

Similar News