Logo
Redmi Buds 6 ईयरबड्स को भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च होगा। यह ईयरबड्स प्रीमियम फीचर्स और किफायती कीमत के साथ आता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Redmi Buds 6 Launch Date In India: Xiaomi ने घोषणा की है कि वह अपने नए Redmi Buds 6 ईयरबड्स को भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च करेगा। यह लॉन्च Redmi Note 14 सीरीज के साथ होगा। Redmi Buds 6 उन यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है, जो प्रीमियम फीचर्स और किफायती कीमत में बेहतरीन ईयरबड्स की तलाश कर रहे हैं।

ड्यूल ड्राइवर्स के साथ आने वाला यह ईयरबड्स अपने सेगमेंट में पहला है। इसमें 12.4mm टाइटेनियम डायफ्राम और 5.5mm माइक्रो-पिजोइलेक्ट्रिक सिरेमिक यूनिट का उपयोग किया गया है, जो 360° सराउंड साउंड का अनुभव प्रदान करता है। कंपनी ने यह भी कहा है कि यह 49dB Active Noise Cancellation (ANC) के साथ आता है, जो पिछले मॉडल के 46dB ANC से बेहतर है।

Redmi Buds 6 में AI ENC (Environmental Noise Cancellation) का फीचर दिया गया है, जिससे तेज हवा में भी आवाज साफ सुनी जा सकती है। यह ईयरबड्स IP54 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इसे धूल और हल्की पानी की बूंदों से सुरक्षित बनाता है।

शानदार बैटरी बैकअप
बैटरी बैकअप की बात करें तो Redmi Buds 6 चार्जिंग केस के साथ 42 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है। फास्ट चार्जिंग की सुविधा से सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 4 घंटे का प्लेबैक मिलता है। इसके अलावा, इसमें LED फ्लो डिस्प्ले दिया गया है, जो ईयरबड्स को एक प्रीमियम लुक देता है।

यह भी पढ़ें: HONOR 300 Pro और HONOR 300 Ultra दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Redmi Buds 6 का एक और अनोखा फीचर है इसका रिमोट शटर कंट्रोल। इस फीचर की मदद से यूजर्स ईयरबड्स का उपयोग करके अपने फोन का कैमरा कंट्रोल कर सकते हैं। इससे फोटो क्लिक करना और भी आसान हो जाता है।

Redmi Buds 6 की भारत में कीमत और उपलब्था
Redmi Buds 6 की भारत में कीमत करीब 3000 रुपए होने की उम्मीद है, जो चीन की कीमत के आसपास है। यह ईयरबड्स mi.com, Amazon.in और अन्य ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

5379487