Redmi Buds 6 launch: रेडमी ने Note 14 Series स्मार्टफोन के साथ अपने नए Redmi Buds 6 वायरलेस ईयरबड्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह शानदार फीचर्स के साथ आता है, जिसमें 49dB तक का एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) और ड्यूल ड्राइवर्स शामिल हैं। यह बड्स एक प्रीमियम ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं और किफायती दाम पर उपलब्ध हैं।
Redmi Buds 6 की खासियतें
रेडमी बड्स 6 में 12.4mm टाइटेनियम डायफ्राम और 5.5mm माइक्रो-पाइजोइलेक्ट्रिक सिरेमिक यूनिट का उपयोग किया गया है, जो बेहतर बास और क्लियर साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। इसके अलावा, यह 360° सराउंड साउंड और ऑडियो शेयरिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
इसमें 49dB तक का नॉइस कैंसलेशन है, जो 99.6% तक बाहरी शोर को रोक सकता है। बड्स में 3 ट्रांसपेरेंसी मोड (रेगुलर, वॉयस एन्हांस, एंबिएंट साउंड) भी दिए गए हैं।
बैटरी लाइफ
- ईयरबड्स में 54mAh बैटरी है, जो 10 घंटे तक का प्लेबैक (बिना ANC) और 6.5 घंटे तक का प्लेबैक (ANC के साथ) देती है।
- चार्जिंग केस में 475mAh बैटरी है, जो कुल मिलाकर 42 घंटे (बिना ANC) और 26 घंटे (ANC के साथ) का बैकअप देती है।
- 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से आप 4 घंटे का प्लेबैक प्राप्त कर सकते हैं।
Super Sound. Super Features. #SuperBuds.
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) December 9, 2024
Experience Dual Drivers, Active Noise Cancellation, Environmental Noise Cancellation, and an epic 42-hour battery life with the all-new #RedmiBuds6!
The sound upgrade you've been waiting for is here.
Special Launch Price at… pic.twitter.com/Z8AzlOHLc3
अन्य फीचर्स
रेडमी बड्स 6 में ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी, IP54 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस और ड्यूल-डिवाइस कनेक्शन जैसे फीचर्स हैं। यह Xiaomi Headphones App के जरिए कस्टमाइजेशन और अपडेट्स को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 5G फोन 18,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, जानें फीचर्स
Redmi Buds 6 की कीमत और उपलब्धता
रेडमी बड्स 6 की कीमत ₹2,999 रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत यह ₹2,799 में 19 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा। यह टाइटन व्हाइट, आइवी ग्रीन, और स्पेक्टर ब्लैक कलर्स में आता है। इच्छुक ग्राहक इसे Amazon, Flipkart, Mi.com, और Xiaomi रिटेल स्टोर्स से 13 दिसंबर से खरीद सकेंगे।
लॉस्ट वॉरी-फ्री सर्विस
रेडमी ने ग्राहकों को "लॉस्ट वॉरी-फ्री" सर्विस का ऑफर दिया है, जिसमें अगर आप दो साल के भीतर एक ईयरबड खो देते हैं, तो आप इसे आधी कीमत पर बदल सकते हैं।