Redmi Buds 6 Pro Launched: शाओमी ने चीन में बुधवार को अपने लॉन्च इवेंट में Redmi Buds 6 Pro के साथ Redmi Watch 5 और Redmi K80 सीरीज़ को लॉन्च किया है। यह TWS इयबड्स 55dB तक के एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) और 20ms तक की लो लेटेंसी के सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये कुल 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ़ देते हैं। यह बड्स Redmi की Buds 6 सीरीज में पेश किए गए हैं, जिन्हें सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। खास बात है कि यह ईयरबड्स ई-स्पोर्ट्स वर्ज़न में भी उपलब्ध हैं। सभी वेरिएंट दिसंबर के पहले हफ़्ते में देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Redmi Buds 6 Pro की कितनी है कीमत
Redmi Buds 6 Pro की चीन में कीमत CNY 399 (लगभग 4,600 रुपये) रखी गई है। E-स्पोर्ट्स वेरिएंट की कीमत CNY 499 (लगभग 5,800 रुपये) है। ये 3 दिसंबर से Xiaomi China ई-स्टोर के ज़रिए चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ेः- Redmi K80 Pro लेम्बोर्गिनी चैंपियन एडिशन के साथ लॉन्च: स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप के साथ मिलेगा बहुत कुछ खास; जानें कीमत
Redmi Buds 6 Pro की खूबियां
Redmi Buds 6 Pro में राउंडेड स्टेम्स के साथ ट्रेडिशनल इन-ईयर डिज़ाइन है। कई टच-बेस्ड कंट्रोल के साथ, इयरफ़ोन यूजर्स को स्लाइडिंग जेस्चर के साथ वॉल्यूम एडजस्ट करने की अनुमति देते हैं। ये बड्स 6.7 मिमी पीज़ोइलेक्ट्रिक सिरेमिक डुअल ड्राइवर और 11 मिमी टाइटेनियम-कोटेड डायनेमिक ड्राइवर सहित ट्रिपल ड्राइवर यूनिट से लैस हैं।
ये भी पढ़ेः- Redmi Watch 5 लॉन्च: eSIM ऑप्शन, 24 दिनों तक चलने वाली इस घड़ी को पानी में भी कर सकेंगे उपयोग; देखें कीमत
इयरफ़ोन एक AI-सपोर्टेड ट्रिपल-माइक सिस्टम से लैस हैं जो क्लीयर कॉल सुनिश्चित करने के लिए डीप स्पेस नॉइज़ रिडक्शन 2.0 तकनीक का सपोर्ट करता है। वे 55dB ANC, 360-डिग्री स्थानिक ऑडियो के साथ-साथ MIHC, LHDC 5.0 और LC3 ऑडियो कोडेक सपोर्ट के साथ आते हैं। Redmi का दावा है कि Buds 6 Pro कुल 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। कंपनी का कहना है कि इन्हें पांच मिनट के क्विक चार्ज से दो घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्राप्त किया जा सकता है।
रेडमी बड्स 6 प्रो का ई-स्पोर्ट्स वर्जन लो-लेटेंसी फ्लैश कनेक्टर 2.0 के साथ आता है जो क्विक फंक्शन को सपोर्ट करता है और 20ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी, LHDC लॉसलेस ऑडियो कोडेक और 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।