Redmi Buds 6 Series Launch: शाओमी ने ग्लोबली मार्केट में नए Redmi Buds 6 और Redmi Buds 6 Pro लॉन्च किए हैं। इन दोनों मॉडल्स में एडवांस फीचर्स मिलते है। दिलचस्प बात है कि इन बड्स की कीमत भी काफी कम है। साथ ही  Buds 6 में आपको 42 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। वहीं, प्रो वेरिएंट में 11 मिमी टाइटेनियम डायाफ्राम ड्राइवर के साथ क्लियर कॉल के लिए AI-पावर्ड तीन-माइक्रोफोन सेटअप मिलता है। चलिए अब इन लेटेस्ट ईयरबड्स की कीमत और अन्य डिटेल्स देख लेते है। 

ये भी पढ़े-ः DailyObjects Loop पावर बैंक: 15W मैग्नेटिक चार्जिंग और Qi2 टेक्नोलॉजी के साथ हुआ लॉन्च, देखें कीमत  

Redmi Buds 6: कीमत और फीचर्स 

  • कीमत: $43 (करीब 3,706 रुपए)
  • ऑडियो फीचर्स: 12.4 मिमी टाइटेनियम-कोटेड डायनामिक ड्राइवर और 5.5 मिमी पिएजोइलेक्ट्रिक ट्वीटर के साथ ड्यूल-ड्राइवर सेटअप, जो क्लीयर और संतुलित साउंड प्रदान करता है।
  • एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC): 49 dB तक शोर को कम करता है, जो ट्रैफिक या ऑफिस जैसे शोर-शराबे वाले वातावरण में उपयोग के लिए उपयुक्त है।
  • एडेप्टिव ट्रांसपेरेंसी मोड: परिवेश के आधार पर ANC लेवलों को एडजस्ट करता है।
  • 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो: मूवी और गेम्स के लिए एक इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
  • कनेक्टिविटी: Bluetooth 5.4 और ड्यूल-माइक्रोफोन AI नॉइज़ कैंसलेशन, जो क्लीयर कॉल्स सुनिश्चित करता है।
  • बैटरी लाइफ: चार्जिंग केस के साथ 42 घंटे तक कुल प्लेबैक टाइम मिलता है।

ये भी पढ़े-ः Xiaomi Pad 7: Nano Texture डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 3 चिप के साथ भारत में लॉन्च, कीमत ₹27,999 से शुरू

Redmi Buds 6 Pro: प्रीमियम ऑडियो और फीचर्स

  • कीमत: $81 (करीब 6,981 रुपए) 
  • ऑडियो फीचर्स: ड्यूल PZT ट्वीटर और 11 मिमी टाइटेनियम डायाफ्राम ड्राइवर के साथ आता है। इसमें ट्रिपल-ड्राइवर सिस्टम, जो फास्ट हाई साउंड और गहरे बास प्रदान करता है।
  • ANC: 55 dB तक शोर को कम करता है, विशेष रूप से मिड-टू-हाई फ्रिक्वेंसी शोर को प्रभावी रूप से हैंडल करता है।
  • हाई-रेस ऑडियो समर्थन: LDAC और LC3 कोडेक्स के साथ हाई क्वालिटी वाली ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
  • डायमेंशनल ऑडियो और हेड ट्रैकिंग: इमर्सिव अनुभव के लिए।
  • बैटरी लाइफ: एक बार चार्ज में 9.5 घंटे और चार्जिंग केस के साथ कुल 36 घंटे तक प्लेटाइम मिलता है। 
  • AI-पावर्ड तीन-माइक्रोफोन सेटअप: स्पष्ट कॉल्स सुनिश्चित करता है।
  • कस्टमाइज़ेबल EQ मोड्स: यूजर्स को अपनी पसंद के अनुसार साउंड एडजस्ट करने की अनुमति देता है।

उपलब्धता
दोनों मॉडल, Redmi Buds 6 और Redmi Buds 6 Pro, 15 जनवरी से शाओमी की आधिकारिक स्टोर्स और अधिकृत रिटेलर्स के माध्यम से उपलब्ध होंगे।