Redmi K80 Pro: लॉन्च से पहले फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, कैमरा से लेकर बैटरी तक सब दमदार

Redmi K80 Pro
X
Redmi K80 Pro के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा।
Redmi K80 Pro स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 2K M9 OLED फ्लैट स्क्रीन, 6000mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC मिलता है।

Redmi K80 Pro: शाओमी ने अपने आगामी स्मार्टफोन रेडमी K80 प्रो के बैटरी और कैमरा स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि कर दी है। यह फोन अपने दमदार फीचर्स और नई तकनीकों के साथ मार्केट में दस्तक देने के लिए तैयार है। आइए, इस फोन की खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

Redmi K80 Pro: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
रेडमी K80 प्रो में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो इसके पूर्ववर्ती मॉडल K70 प्रो की 5000mAh बैटरी से अधिक क्षमता वाली है। यह स्मार्टफोन 120W सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसके साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी प्रदान करता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो लाइट फ्यूजन 800 सेंसर का उपयोग करता है। इसके अलावा, इसमें 32MP का 120° अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा है, जिसमें 10cm मैक्रो ऑप्शन भी शामिल है।

डिस्प्ले की बात करें तो रेडमी K80 प्रो में 2K M9 OLED फ्लैट स्क्रीन दी गई है, जिसकी ग्लोबल पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक है। फोन का 6.67-इंच का डिस्प्ले 3200×1440 रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी डिजाइन में 1.9mm की अल्ट्रा-नैरो चिन और एक मेटल फ्रेम शामिल है।

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 13 की लॉन्चिंग नजदीक, मिलेगा AMOLED डिस्प्ले, 50MP का फ्रंट और बैक कैमरा

कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC और D1 गेमिंग चिप के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही, इस फोन में डुअल-लूप 3D आइस कूलिंग सिस्टम और रेज इंजन 4.0 होगा, जो सभी गेम्स में 120fps सुपर रेजोल्यूशन और सुपर फ्रेम कंकरेन्सी प्रदान करेगा। इसके अलावा, इस आगामी फोन में IP68 और IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस की सुविधा दी गई है। साथ ही, यह Xiaomi ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास 2.0 से लैस है, जो इसे अतिरिक्त मजबूती प्रदान करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story