Redmi K80 का स्पेशल टेबल टेनिस एडिशन केस लॉन्च, जानें कितनी है कीमत 

Redmi K80: शाओमी ने Redmi K80 सीरीज़ के लिए एक नया लिमिटेड एडिशन एक्सेसरी का ऐलान किया है। कंपनी ने रेडमी K80 टेबल टेनिस स्पेशल एडिशन केस को पेश किया है।;

Update:2025-01-22 16:12 IST
Redmi K80 का स्पेशल टेबल टेनिस एडिशन केस लॉन्च, जानें कितनी है कीमत Redmi K80 special table tennis edition case launched at 1000 rs under
  • whatsapp icon

Redmi K80: शाओमी ने चीन में अपनी लोकप्रिय Redmi K80 सीरीज़ के लिए एक नया लिमिटेड एडिशन एक्सेसरी का ऐलान किया है। कंपनी ने रेडमी K80 टेबल टेनिस स्पेशल एडिशन केस को पेश किया है। यह अनोखा डिज़ाइन  काफी आकर्षक है। यहाँ हम इस लेटेस्ट केस का डिज़ाइन, कीमत और अन्य विवरण के बारें में बता रहे हैं।

Redmi K80 टेबल टेनिस एडिशन केस की कीमत 
चीनी टेक दिग्गज ने रेडमी K80 सीरीज़ के लिए इस स्पेशल एडिशन प्रोटेक्टिव कवर का ऐलान किया है, जिसका डिज़ाइन लोकप्रिय खेल टेबल टेनिस से प्रेरित है। यह टेबल टेनिस लिमिटेड एडिशन केस एक ट्रांसपेरेंट कवर है जिसमें बैक पर टेबल टेनिस टेबल का डिज़ाइन है। इसमें वॉल्यूम रॉकर, कैमरा मॉड्यूल, USB-C पोर्ट, माइक्रोफोन और अन्य जरूरी कटआउट्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़े-ः OPPO Find N5: फरवरी में लॉन्च होगा दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, जानें खासियत

यह एक लिमिटेड एडिशन केस है, जो फिलहाल शाओमी मॉल से बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी आधिकारिक कीमत 79 युआन या लगभग 938 रुपए है। 

बता दें, कंपनी ने इस फोन को घरेलू बाजार यानी चीनी मार्केट में पेश किया है। भारत में यह फोन उपलब्ध नहीं है। साथ ही इस फोन का केस कवर भी चीनी मार्केट के लिए ही पेश किया गय़ा है। 

Redmi K80 की खूबियां 
Redmi K80 में 3200 x 1440 के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.67-इंच 2K डिस्प्ले है।य़ह फोन हाइपरओएस 2 पर चलता है, जिसमें बेहतर परफॉरमेंस, तेज़ ऐप लॉन्च और लो-लेंटेसी जैसी सुविधाएं है।  Redmi K80 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर है।

Similar News